(बैतूल) 27 जनवरी से मोरखा में होगी तीन दिवसीय श्रीराम कथा पंडित विजय शंकर मेहता के श्रीमुख से
बैतूल (हेडलाइन)/ नवल वर्मा। आमला तहसील के ग्राम मोरख़ा में श्रीराम कथा त्रिवेणी का आयोजन किया गया है। जिसमें परमपूज्य पंडित विजय शंकर मेहता ( उज्जैन ) के मुखारविंद से 27 जनवरी से 29 जनवरी तक तीन दिवसीय राम कथा आयोजित होगी।
आयोजन से जुड़े राजेश आहूजा ने बताया कि ग्राम मोरख़ा में नवनिर्मित राममंदिर में स्थापित मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 26 जनवरी से प्रारंभ होगा। 27 जनवरी को सुबह 8 बजे भव्य कलश यात्रा निकली जाएगी। दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विजय शंकर मेहता के मुखारविंद से तीन दिवसीय राम कथा प्रारंभ होगी।
कथा के प्रथम दिन बालकांड, अयोध्या कांड एवं अरण्य कांड पर कथा होगी। 28 जनवरी को किष्किन्धा कांड एवं सुंदर कांड की कथा होगी। 29 जनवरी को लंका कांड एवं उत्तर कांड पर कथा होने के साथ ही कथा का समापन होगा।
30 जनवरी को मंदिर में मूर्तियों की स्थापना के उपरांत दोपहर दो बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया है। श्री आहूजा ने जिले के श्रद्धालुओं से आयोजन में अधिक से अधिक सख्या में पहुँचकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 23 जनवरी 2023