बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बडोरा में एक विवादित जमीन में जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है उसमें किए जा रहे निर्माण को रोकने के लिए राजस्व और पुलिस बल को मौके पर पहुंचना पड़ा और दोनों पक्षों को समझाईश देकर जैसे तैसे निर्माण रोका गया।
पूरे मामला का खास पहलू यह है कि भू माफिया किसी मुकेश ठाकुर ने किसी और की जमीन फर्जी दस्तावेज के आधार पर किसी और को बेच दिया जिसे बेची गई वह निर्माण कर रहा है।  
पूरे मामले को लेकर बताया गया कि ग्राम बडोरा में राजेश खासदेव द्वारा सन 2005 में बाड़ी क्रय की थी जिसका ऑनलाइन रिकॉर्ड भी राजेश खासदेव के नाम से दर्ज है।  उक्त भूमि को मुकेश ठाकुर नाम के व्यक्ति ने पटवारी से सांठगांठ कर अपनी बहन के नाम दर्ज कराकर अपने नाम फर्जी रजिस्ट्री करवा ली और वह जमीन सन 2019 में किसी आशा भूमरकर को बेच दी, जिसका प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय चल रहा है, इस प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी द्वारा 17 नवम्बर 22 को स्थगन आदेश जारी किया गया है एवम प्रकरण अभी न्यायालय में प्रचलित है, उसके बाद भी मुकेश ठाकुर के सहयोग से आशा भूमरकर ने छुट्टी का दिन देखकर शासकीय कार्यालय बंद होने पर स्थगन आदेश की अवहेलना कर प्रश्नाधीन मकान पर आज छत डालने का प्रयास किया? जिसकी शिकायत राजेश खासदेव द्वारा बैतूल बाजार थाने में की गई? शिकायत पर पुलिस एवं राजस्व विभाग के द्वारा काम बंद कराया गया, राजेश खासदेव शासकीय कर्मचारी है जिसे मुकेश ठाकुर एवं आशा भूमरकर के द्वारा यहां वहां झूठे आवेदन देकर मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। आज पुलिस ने समझाईश देकर काम बंद करा दिया, लेकिन वास्तविक भूमि मालिक परेशान हो रहा है और न्याय के लिए भटक रहा है पटवारी और भू माफिया द्वारा बटा नंबर बदलकर गलत रजिस्ट्री की जाती है और जमीन मालिक न्याय के लिए भटक रहा है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 जनवरी 2023