(बैतूल) खनन माफिया बेखौफ , - दिनदहाड़े दौड़ रहे दर्जनों टैक्टर , - धामन्या नदी से बदस्तूर जारी है रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन
शाहपुर (हेडलाइन)/अंकुश मिश्रा । जिले भर में अवैध रेत माफिया अपने पैर पसार रहे लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आँखों पर पट्टी बांधकर सब देखते हुए भी अनदेखा कर रहे! अब ऐसा क्यों हो रहा? किसकी शह पर हो रहा? यह शोध का विषय है।
जबकि शासन प्रशासन को ऊपर से भी अवैध माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश हैं उसके बावजूद भी रेत के अवैध खनन का कार्य बदस्तूर जारी है।
कभी - कभी जिम्मेदार अधिकारी अवैध रेत कारोबारियों पर इक्का-दुक्का कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर इतिश्री करते नजर आते हैं। इधर सूत्रों का दावा है कि अवैध खनन का कार्य पुलिस राजस्व व माइनिंग विभाग के बिना संरक्षण के चलाना नामुमकिन जैसा है तभी तो आज तक जिले भर में अवैध उत्खनन के कारोबारियों पर किसी भी प्रकार की कोई बड़ी कार्यवाही न होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं?
गौरतलब है कि शाहपुर ब्लॉक के अंतर्गत थाना बीजदेही के धामन्या गांव की धामन्या नदी से रेत का अवैध उत्खनन का कार्य धड़ल्ले से संचालित हो रहा है? सूत्रों ने बताया कि प्रतिदिन नदी से दर्जनों टैक्टर ट्राली से रात दिन रेत निकालने का कार्य किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो यह टैक्टर सड़कों पर तेज रफ्तार से खुलेआम दौड़ते नजर आते हैं? जबकि इस अवैध उत्खनन के मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार माइनिंग विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दी! लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा आज तक इस अवैध उत्खनन की सूचना पर कार्यवाही नहीं की?
अब यह सब जिम्मेदार अधिकारियों का रेत कारोबारियो से तगड़े साठ गांठ की ओर इशारा करता नजर आ रहा है! खैर जो भी हो लेकिन इस तरह से तो माफियाओं की बल्ले - बल्ले हो रही वहीं एक गरीब और मध्यमवर्ग के लोगो को रेत सोने के दाम खरीदने मजबूर होना पड़ रहा है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल , 01 फ़रवरी 2023