(बैतूल) प्राचीन धरोहर सिद्ध स्थल श्री माता मंदिर शंकर नगर भव्य नवनिर्मित मंदिर में पंचकुंडीय महायज्ञ होगा आयोजित , - प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव भी आगामी 07 से 12 फ़रवरी तक धूमधाम से होगा
बैतूल (हेडलाइन) / नवल वर्मा। नगर में हमारे बुजुर्गो की प्राचीन धरोहर सिद्ध स्थल श्री माता मंदिर शंकर नगर के भव्य नवनिर्मित मंदिर के दर्शन लाभ एवं पंचकुंडीय यज्ञ महोत्सव और प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन आगामी 07 फरवरी से 12 फरवरी 2023 तक किया जा रहा है।
आत्मीय स्वजनों हमारे लिये यह परम् सौभाग्य का विषय है कि माँ जगदम्बा की असीम कृपा से प्राचीन सिद्ध स्थल- श्री माता मंदिर के नवनिर्मित भव्य मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आपकी सपरिवार गरिमामयी उपस्थिति एवम अतुलनीय सहयोग सादर प्रार्थनीय है।
- कार्यक्रम विवरण...
दिनांक 07 फरवरी 2023 सुबह 10:30 बजे से भव्य शोभायात्रा श्री मंदिर माता शंकर नगर प्रांगण से श्री माता मंदिर गंज पेट्रोल पंप के लिए प्रस्थान करेगी।
- दिनांक 12 फरवरी दिन रविवार को विशाल भंडारा दोपहर 01 बजे से प्रारम्भ होगा।
- दिनांक 12 फरवरी को भव्य देवी जागरण (मां खेड़ापति जागरण ग्रुप द्वारा) के साथ समापन होगा।
श्री माता मंदिर समिति,
शंकर नगर बैतूल ने समस्त धर्मप्रेमी बंधु - बांधवों, माताओं - बहनों से इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करने की अपील की है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल , 01 फ़रवरी 2023
!! जय माता दी !!