(बैतूल) पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात कर बताई क्षेत्र की समस्या, - दामजीपुरा क्षेत्र में जनपद के एसडीओ इंजीनियर की मनमानी से कराया अवगत, - पूर्व विधायक सहित भाजपा के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण हुए एकजुट
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा । भीमपुर जनपद के एसडीओ सियाकांत बरखाने और इंजीनियर हैबन्त बडोदे की तानाशाही से परेशान सरपंचों ने क्षेत्र के पूर्व विधायक महेंद्र सिंग चौहान के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और भाजपाइयों ने इन अधिकारियों को हटाने मोर्चा खोल दिया है।
दामजीपुरा क्षेत्र की पंचायतों के विकासकार्यों में एसडीओ और इंजीनियर बडोदे द्वारा समय पर कार्य का मूल्यांकन नही करने,लागत राशि से कम का मूल्यांकन करने, निर्माणकार्य के दौरान उचित मार्गदर्शन नही देने, कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान नही करने, मूल्यांकन के लिए अनुचित रूप से राशि की मांग करने की शिकायत लेकर क्षेत्र के भाजपाई और जनप्रतिनिधियों ने हेमंत खंडेलवाल से शिकायत है। दामजीपुरा मंडल अध्यक्ष भूरा यादव ने बताया कि इंजीनियर बडोदे द्वारा सरपंचों को लंबे समय से परेशान किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के विकास कार्य प्रभावित हो रहे है।
वही समय पर कार्य का मूल्यांकन नही कर एक-एक साल बाद कार्य का मूल्यांकन किया जाता है। जिससे संहि स्थिति का पता नही लगता है और लागत से कम राशि का मूल्यांकन किया जाता है। इसके पीछे इंजीनियर की भ्रष्टाचार करने की मनसा रहती है। समय पर कार्यों के मूल्यांकन नही होने से क्षेत्र के कुछ सरपंचों पर धारा 40 का मामला दर्ज हो रहा है। हमारे क्षेत्र की गौशाला और ग्रामीणों के पेयजल आपूर्ति के शंकर काकोड़िया द्वारा अपनी निजी भूमि दान देकर कूप निर्माण करने के लिए इंजीनियर बडोदे के पिछे फाईल लेकर चक्कर काट रहे है लेक़िन कोई कार्यवाही इंजीनियर द्वारा नही की जा रही है।
दामजीपुरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल से एसडीओ इंजीनियर की शिकायत के साथ ही ईलाके की अन्य समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें आवागमन के लिए भवईपुर, चिवल मार्ग निर्माण, नल जल योजना के कार्यो में लापरवाही, घोडीदा में बिजली समस्या, डोडाजाम, बोरकुण्ड, मालूर, कल्याणपुर, चिवल, रिवनखेड़ा, बॉटलाकला, रेहरिया में पानी की समस्या, बाशिन्दा में हाईस्कूल भवन का निर्माण 3 वर्ष पहले हो चुका है लेक़िन स्कूल का संचालन नही किया जा रहा है। स्कूल संचालित करने सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया गया।
पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात कर शिकायत करने में भैंसदेही के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंग चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे, मंडल अध्यक्ष भूरा यादव, जिला पंचायत सदस्य रेखा पांसे, जनपद पंचायत सदस्यों में संतोष चौहान, कमल उईके, कांता परसराम उईके,भी जितेंद्र भास्कर, रामकिशन धुर्वे सहित बड़ी संख्या में सरपंच और क्षेत्र के भाजपा नेता मौजूद रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 01 फ़रवरी 2023