बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। बच्चों के सर्वागीन विकास के लिये जाना जाने वाले जिले के अग्रणी  मध्याँचल पोदार लर्न स्कूल बैतूल में आयोजित प्रथम वार्षिक उत्सव 'आगाज़ 'का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। यहाँ इस आयोजन को लगभग 1500 से अधिक दर्शकों ने इसकी भूरी - भूरी प्रसंशा की वहीं बच्चों के इस हौसले को देखकर उनके पालकगण एवं दर्शकगण भी मंत्रमुग्ध हो गये ।
मध्याँचल पोदार लर्न स्कूल बैतूल में प्रथम आयोजित इस कार्यक्रम मे नागपुर पोदार इंटरनेशनल स्कूल से पधारे प्राचार्य श्री एस.एन साहू तथा गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. अरुण सिंह भदौरिया जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
आगाज़ के माध्यम से किये गये समस्त कार्यक्रम सराहनीय रहे। इस आयोजन की प्रमुख विशेषता यह थी की यह सम्पूर्ण आयोजन बिना किसी कोरियोग्राफर  के आयोजित हुआ था।
जिसमे रंगमंच, म्यूजिकल बैंड तथा विभिन्न नृत्य से बच्चों ने समा बांधे रखा।
 जो कि बिना रुके लगभग 3 घंटे तक अनवरत चलता रहा जिसमे विद्यालय के प्रतिभागी बच्चों सहित समस्त छात्र - छात्राओं, एवं प्राचार्य तथा शिक्षकों का अतुलनीय योगदान रहा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 01 फ़रवरी 2023