- डिवाइन इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे,

- विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

 

बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा । देश के पांचवे धाम श्री रुक्मणि बालाजीपुरम मन्दिर प्रांगण में डिवाइन इंग्लिश स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव में डिवाइन इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने किन्नरों के इतिहास पर शानदार जीवंत अभिनय किया। समाज ट्रांसजेंडर समुदाय के बारे में सही बातों को जान-समझ सकें, साथ ही उस वर्ग के लिए संवेदनशील भी बनें, इस उद्देश्य से विद्यार्थियों ने यह अभिनय किया। अभिनय के माध्यम से विद्यार्थियों ने बताया कि इतिहास में किन्नरों को बहुत सम्मान की नजर से देखा जाता था। रामायण, महाभारत काल में भी हमेशा किन्नरों का सम्मान किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि हमारे समाज मे ट्रांसजेंडर यानि किन्नरों को आज भी वो सम्मान नहीं दिया जाता जिसके वो बराबरी के हकदार होते हैं। हर त्यौहार या खुशी के अवसरों पर किन्नर घर घर जाकर बधाइयां गाकर और नृत्य करके अपना भरण पोषण करते हैं। हमारी सरकारें जरूर किन्नरों के हितों को आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन दे रही हो लेकिन इस समुदाय विशेष को लेकर समाज की एक अलग मानसिकता थोड़ी संकीर्ण है। इसी विषय को एक भावनात्मक नज़रिये से नृत्य के माध्यम से बैतूल बाज़ार स्थित डिवाइन स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया।

-- नृत्य कलाकार चार्ली, स्कूल की दिशा राठौर और दिशा कोडले ने कियाअभिनय--

स्कूल के छात्रों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी,लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हुई ट्रांसजेंडर थीम पर हुए एक नृत्य की जिसमें नृत्य कलाकार चार्ली ने किन्नर की भेषभूषा धारण कर नृत्य किया। इसमें उनका साथ डिवाइन स्कूल की दिशा राठौर और दिशा कोडले ने दिया। नृत्य के माध्यम से ये संदेश दिया गया कि समाज मे किन्नरों के साथ होने वाला भेदभाव और दोयम दर्जे का बर्ताव ग़लत है। वे भी इंसान हैं,उन्हें भी किसी माँ ने अपनी कोख से जन्म दिया है। ये अलग बात है कि वे महिला और पुरूषों से थोड़े अलग हैं लेकिन उन्हें भी समाज मे पूरे सम्मान से जीने का अधिकार है। इस नृत्य में चार्ली की भाव भंगिमाए बेहद आकर्षक थी जिससे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं। नृत्य के पश्चात पूरा समारोह तालियों से गूंज उठा। जिले में पहली बार किसी मंच पर किन्नरों के समर्थन में इस तरह की प्रस्तुति की सबने सराहना की और इसे प्रस्तुत करने वाले छात्रों की खूब प्रशंसा हुई। इस तरह के विषय का चयन अपने आप में हिम्मत की बात होती है। डिवाइन स्कूल के संचालक अजय पवार ने बताया कि चार्ली ने उन्हें जब इस विषय पर नृत्य का आइडिया बताया तो उन्होंने तत्काल सहमति दी और नृत्य के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई। बालाजीपुरम मन्दिर प्रबन्धन ने वार्षिकोत्सव में विशेष सहयोग प्रदान किया। 

-- नृत्य और लघु नाटिका ने भी मोहा मन --

कार्यक्रम में डिवाइन स्कूल के होनहार नर्सरी से लेकर हाई स्कूल तक के छात्र छात्राओं ने नृत्य और लघु नाटिकाओं की प्रस्तुतियां दी जिनमे काली नृत्य,पंजाबी नृत्य,कोल्ही नृत्य, नारी शक्ति नृत्य,भगवा रंग रीमिक्स,भोले रावण नृत्य,तीजा भवानी नृत्य,गोंडी नृत्य,राजस्थानी नृत्य प्रमुख आकर्षण रहे। छोटे बच्चों ने मुझे माफ़ करना ओम साईं राम, पढ़ेंगे लिखेंगे तो बनोगे नवाब, इंडिया वाले, मैथ्स में डिब्बा गुल जैसे गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों की इन प्रस्तुतियों को देख कर्यक्रम में उपस्थित उनके पालकगण भी बहुत उत्साहित नजर आए। 

-- कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं का हुआ सम्मान --

इस अवसर पर विशेष क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमे समाज सेवा हेतु नरेंद्र विजयकर, मुकेश बाबूजी, पत्रकारिता हेतु रिशु नायडू, साहित्य क्षेत्र में राजकुमार कोरी, रक्तदान हेतु मयूर पम्मू राठौर, कला के क्षेत्र में मयूर सोनटके, धीरज दाते चार्ली, व रज्जन बालापुरे को सम्मानित किया गया। डिवाइन स्कूल के पिछले वर्ष के कक्षा दसवीं में 92 से अधिक प्रतिशत बनाने वाले यश पवार व आयुषी पटेल को एंड्राइड मोबाइल, 88 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मयूर पानकर को एंड्राइड घड़ी तथा 80 से अधिक प्रतिशत लाने वाले तेजस्विनी राजपूत और प्रिंसी पवार को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध होमियोपैथी चिकित्सक व गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा, बैतूल बाज़ार नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुधाकर पवार, भीमपुर बीएसी बीआर पारधे, पुष्पक देशमुख एवं रुक्मणि बालाजीपुरम मन्दिर के प्रधान पुजारी पंडित असीम पंडा उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव राजपूत, दुर्गेश परिहार,अमन मिश्रा, रज्जन बालापुरे, शेफाली सिंह, प्रीति पवार, श्रीराम पवार, शिवानी जैन, मुकेश विश्कर्मा, सुभाष बेडरे सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन स्कूल संचालक अजय पवार, रूपेंद्र परते, ओणम राठौर व शेफाली सिंह ने किया।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल, 03 फ़रवरी 2023