(बैतूल) पुलिस हो या खनिज विभाग , दोनों को रेत का अवैध खनन पकडऩे की जगह उसमें से तेल निकालने में है रूचि..! - शाहपुर, चोपना, बीजादेही थाना क्षेत्र में रेत खनन अभी अवैध कमाई का सबसे बड़ा जरिया..?
बैतूल/शाहपुर (हेडलाइन)अंकुश मिश्रा /नवल वर्मा । जहां माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद की सख्त हिदायत के बाद भी थाना प्रभारीयों की लापरवाह कार्यप्रणाली को लेकर पुलिस विभाग कि छवि खराब हो रही है और माफियाओं से पुलिस की तगड़ी साठ गांठ होने की चर्चा अब तो चौंक चौराहे पर आम हो गई है गौरतलब हो कि शाहपुर व घोड़ाडोंगरी ब्लाक इन दिनों अवैध रेत व कोल माफियाओं का गढ़ बनता जा रहा है। नित नये माफिया पनप रहे हैं वहीं जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णीय नींद में सोए हुए धृतराष्ट्र का रोल अदा कर रहे हैं। वहीं घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में इन अवैध कारोबारियों पर विधानसभा क्षेत्र के कुछ सफेदपोश नेताओं के संरक्षण होने की चर्चा भी खुब सुर्खिया बटोर रही है। तब भी तो क्षेत्रीय नेता आंख मूंद कर तमाशा देख रहे हैं।
- इन ग्रामों में सक्रिय हैं रेत माफिया...
शाहपुर ब्लाक के बीजादेही के ढोढरामऊ, टांगनामाल, धामन्या से मोरन नदी व चोपना में डुलारा, पहाड़पुर, सिवनपाठ, गुवाड़ी से रेत माफियाओं द्वारा नदियों को छलनी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। रात दिन रेत माफिया नदियों का सीना छलनी करने में लगे हुए हैं। जिससे प्रशासन को लाखों के राजस्व की हानि हो रही है वहीं विभागीय व जिम्मेदार अधिकारीयों की जेब गरम हो रही है तभी तो विभागीय अधिकारियों द्वारा रेत माफियाओं पर कार्यवाही करने से परहेज़ किया जा रहा है। बीजादेही क्षेत्र में बुधवार की रात्रि में धामन्या नदी में रेत भरने के लिए टैक्टरो की लाईन लगी थी और उक्त ट्रेक्टर लोकल के न होकर दूसरी पंचायतों से रेत आकर रेत निकालने का कार्य कर रहे हैं और यह ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रेत निकालकर अपने अपने निश्चित स्थान एकत्रित कर रात्रि में डंफर भरकर निकालने का कार्य चरम पर है। सडक़ों पर अवैध रेत के ट्रेक्टर अंधाधुंध रफ्तार से दौड़ रहे हैं विगत दिनों एक रेत से भरे ट्रेक्टर ने एक मोटर साइकिल सवार को भी जोरदार टक्कर मारी थी। जैसे-जैसे मामला रफा दफा हुआ था धामन्या मोरन नदी पर तो चूनाहजुरी, चिरापाटला इत्यादि जगह तक के ट्रेक्टर रेत भरने के लिए रात्रि में पहुंच रहे हैं ।
- इनका कहना...
आपके द्वारा मुझे जानकारी मिली है। अवैध उत्खनन के मामले में जांच कराई जाएगी।
- भगवंत नागवंशी , प्रभारी खनिज अधिकारी, बैतूल ।
नवल वर्मा ईएमएस बैतूल , 03 फ़रवरी 2023