(बैतूल) पूर्व सांसद ने पार्षदो को विश्व कैंसर दिवस पर दिलाया संकल्प
बैतूल (हेडलाइन)/ नवल वर्मा । विश्व कैंसर दिवस पर ग्राम महूपानी में वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने नगर पालिका बैतूल, नगर परिषद बैतूलबाजार और आठनेर के पार्षदो को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का संकल्प दिलाया।
पार्षदो ने स्वच्छ ,सुंदर और गंदगी मुक्त शहर बनाने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर नपा बैतूल की अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, बैतूलबाजार की अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड, आठनेर की अध्यक्ष सुषमा जगताप, उपाध्यक्ष विनय जितपुरे सहित पार्षद उपस्थित थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 04 फ़रवरी 2023