(बैतूल) बैतूलबाजार नगर के गौरव दिवस पर युवाओं ने किया 30 यूनिट रक्तदान
बैतूल(हेडलाइन)/ नवल वर्मा । बैतूलबाजार नगर के गौरव दिवस पर नगर परिषद एवं रक्तदान समिति द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 30 यूनिट रक्तदान किया गया। उल्लेखनीय है कि गौरव दिवस के अवसर पर नगर परिषद एवं रक्तदान समिति बैतूल बाजार के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं से लेकर मातृशक्ति द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर रक्त दाताओं को नगर परिषद सीएमओ, पार्षदगण, रक्तदान समिति के सदस्यों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर नगर परिषद सीएमओ विजय तिवारी, पार्षद विनीत बारमासे, नीतू वर्मा, आशीष राठौर रक्तदान समिति के सदस्य मयूर राठौर, एवं नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी एवं रक्तदान समिति के सदस्य उपस्थित रहे। रक्तदान समिति के सदस्यों ने बताया कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त की अत्यधिक आवश्यकता होती है, इस उद्देश्य से समिति द्वारा नगर के गौरव दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया था।
-- रक्तदान से बढ़कर और कोई पुण्य कार्य नहीं--
समिति सदस्यों द्वारा कहा गया कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए, जिससे अन्य लोगों का भला हो सके तथा यह सबका कर्तव्य है कि युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है। कई बार ऐसी स्थिति देखने में आती है, जिसमें खासतौर पर गर्भवती महिलाएं शामिल होती है, जिनके अंदर रक्त की भारी कमी पाई जाती है तथा डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में एक-एक रक्तदाता महत्वपूर्ण हो जाता है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 04 फ़रवरी 2023