बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। चांदू सोसायटी के प्रबंधक हरिराम के तमाम कर्मकांड सहकारिता के प्रमाणित दस्तावेजों में दर्ज है, इसके बावजूद उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही! चांदू सोसायटी में होने वाली तमाम तरह की घपलेबाजी को लेकर हर तरह के प्रमाण उपलब्ध है इसके बाद भी न तो डीआर उसके खिलाफ कोई एक्शन ले रहे है और न ही जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक कुछ करने को तैयार है, जबकि हरिराम के कर्मकांड से बैंको को भी नुकसान हो रहा है और शासन को भी? जिस तरह के दस्तावेज सार्वजनिक है उन्हें देखकर तो लगता है कि हरिराम को जेल में होना चाहिए था, लेकिन ऐसी कार्रवाही नहीं हो रही है?

इसकी बड़ी वजह यह है कि हरिराम मास्टर ऑफ मैनेजमेंट है! वह हर स्तर पर चीजों को मैनेज कर लेता है? इसलिए जिन्हें उसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए वे ही उसे बचाने के लिए तत्पर नजर आने लगते है? यह आरोप अक्सर लगता है कि हरिराम को राजनीति से लेकर प्रशासनिक स्तर तक बचाया जाता है! उसके हाथ लंबे है या नहीं पर उसकी जेब बहुत भारी है और इसी भारी जेब की वजह से उसके खिलाफ ऑडिट रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से गबन सामने आने के बाद भी कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई?

लोग तो कहने लगे है कि अब ऐसी स्थिति में लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में शिकायत होने पर ही कुछ हो सकता है?

- ऑडिट में इस गबन के लिए हरिराम को माना गया जिम्मेदार...
वर्ष 2014-15 के ऑडिट में यह सामने आया था कि मनी रसीद उपलब्ध थी, लेकिन इसकी कोई प्रविष्टि रोकड़ बही में नहीं की गई थी। करीब 3 लाख 53 हजार 800 रूपये की राशि की आमद कैशबुक में न होने के लिए हरिराम को जिम्मेदार माना गया और इससे सोसायटी को आर्थिक नुकसान होना भी बताया गया। 
1 - 18 अप्रैल 2014 की रसीद क्रमांक 17/10931 में पलस्या के भानाडेढ़ के 58251 रूपये की एंट्री कैश बुक में नहीं पाई गई।
2 - 18 अप्रैल 2014 को ही रसीद क्रमांक 18/1093 में कौशल्या महेश निवासी पलस्या की 67190 रूपये की एंट्री कैशबुक में नहीं पाई गई।
3 -18 अप्रैल 2014 को ही रसीद क्रमांक 19/1093 में टाटू आना के 49478 रूपये की एंट्री कैशबुक में नहीं पाई गई।
4 - 18 अप्रैल 2014 को ही रसीद क्रमांक 20/1093 में महेश टाटू के 14518 रूपये की एंट्री नहीं पाई गई।
5 - 18 अप्रैल 2014 को ही रसीद क्रमांक 21/1093 में विश्वनाथ दामू निवासी बरेठा के 29008 रूपये की कैशबुक में नहीं थी एंट्री।
6 - 22 अप्रैल 2014 को ही रसीद क्रमांक 22/1093 में प्रकाश सुखराम निवासी रंभा के 7230 रूपये की एंट्री नहीं थी।
7 - 23 मार्च 2014 को ही रसीद क्रमांक 23/1093 में दसनू अजब सिंह कोटमी के 16685 रूपये की एंट्री नहीं पाई गई।
8 - 20 अप्रैल 2014 को ही रसीद क्रमांक 24/1093 में भाकू मनीराम मांडवाकोल की 5935 रूपये की एंट्री नहीं पाई गई।
9 - 20 अप्रैल 2014 को ही रसीद क्रमांक 25/1093 में पांढरी बापूजी निवासी प्रभूढाना 34688 रूपये की एंट्री कैशबुक में नहीं थी। 
10 - 20 अप्रैल 2014 को ही रसीद क्रमांक 26/1093 में जागो बापूजी प्रभूढाना के 17604 रूपये की एंट्री कैशबुक में नहीं थी। 
11 - 20 अप्रैल 2014 को ही रसीद क्रमांक 27/1093 में सोनू बापूजी निवासी प्रभूढाना 16521 रूपये की एंट्री कैशबुक में नहीं थी।
12 - 20 अप्रैल 2014 को ही रसीद क्रमांक 28/1093 में ऊषाबाई पंढरी प्रभूढाना 1797 रूपये की एंट्री कैशबुक में नहंी थी।
13 - 20 अप्रैल 2014 को ही रसीद क्रमांक 29/1093 में गन्नू बापूजी प्रभूढना 21395 रूपये की एंट्री कैशबुक में नहीं थी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल, 05 फ़रवरी 2023