(बैतूल) बैतूल से होगा प्रांतीय साहित्य सम्वर्धन यात्रा का आगाज़ - भारत-भारती से 11 फ़रवरी को प्रारम्भ होगी यात्रा
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा । अखिल भारतीय साहित्य परिषद की प्रांतीय साहित्य सम्वर्धन यात्रा का आगामी 11 एवं 12 फरवरी को बैतूल से आगाज़ होगा। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. कुमार संजीव ग्वालियर, धीरज शर्मा निज सहायक राष्ट्रीय संगठन मंत्री, विकास दवे निदेशक साहित्य अकादमी , नुसरत मेहंदी निदेशक उर्दू साहित्य अकादमी एवम राकेश सिंह साहित्य अकादमी , आशुतोष शर्मा प्रांतीय महामंत्री अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य भारत के नेतृत्व तथा प्रदेश महामंत्री प्रवीण गुगनानी और संरक्षकगण सांसद बैतूल डी. डी. उइके, मोहन नागर, डॉ कैलाश वर्मा, नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष साहित्य परिषद ब्रजकिशोर पटेल, धर्मेंद्र सोलंकी, दिनेश याग्निक, जवाहर लाल द्विवेदी, लखनलाल खरे, महिमा तारे सहित मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से अपेक्षित पदाधिकारीगण इस यात्रा में सम्मिलित होंगे।
उक्त यात्रा 11 फ़रवरी को भारत भारती से प्रातः 10:00 मां ताप्ती उद्गम स्थल, प्रभातपट्टन के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों से चर्चा , श्री क्षेत्र आमनाथ जी भ्रमण एवं गौशाला का भी अवलोकन करेंगे तथा यहाँ अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेगें । उसके पश्चात रात्रि में भारत भारती में काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। वहीं 12 फरवरी प्रातः भारत भारती में गौमाता आरती एवं पंडित भवानी प्रसाद मिश्र की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम सोनाघाटी पहाड़ी पर आयोजित किया जाएगा।
इस यात्रा का उद्देश्य विभिन्न जिलों के ऐतिहासिक एवम पौराणिक स्थलों की जानकारी को प्रकाश में लाना है एवं दस्तावेज के रूप में संकलित करना है । यह बैतूल के लिए गर्व का विषय है जिसकी इस पुस्तक का विमोचन माननीय राज्यपाल और मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा होगा।
इस यात्रा के व्यवस्थित संचालन का दायित्व बैतूल में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के सुनील पांसे संभागीय उपाध्यक्ष, अजय पवार जिला संयोजक, नवल वर्मा जिला महामंत्री एवं पुष्पक देशमुख विकास खण्ड प्रभारी प्रभात पट्टन सम्पूर्ण यात्रा को संभालेंगे। वहीं 11 फ़रवरी के रात्रि कालीन कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में जिले के सभी साहित्यकार कवि गण एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न किया जाएगा।
उक्त जानकारी अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा के निर्देशन में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला महामंत्री नवल वर्मा द्वारा दी गई ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 फ़रवरी 2023