(बैतूल) क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में विकास यात्रा ने किया ग्रामों की ओर रुख , - विकास यात्रा में ग्रामों को मिली लाखो की लागत वाली विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात

बैतूल (हेडलाइन)/ नवल वर्मा । आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन में कहा की इस विकास यात्रा का उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम मध्यप्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किए जा रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों एवम कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में जन जाग्रति के माध्यम से जनता और सरकार के बीच सीधा संबंध बनाना है क्योंकि भाजपा नीत सरकार जनता की चुनी , जनता की सरकार है ।
इसका दूसरा उद्देश्य , विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ से हितग्राहियों को लाभांवित करना भी है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश खंडेलवाल ने अपने संबोधन में केंद्र एवम राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा पेयजल स्वास्थ के क्षेत्र में आधार भूत ढांचे में आए अभूतपूर्व परिवर्तन को रेखांकित करते हुए कहा की भारत के वास्तविक विश्व शक्ति के रूप में स्थापित होने में ये आधारभूत विकास मिल का पत्थर साबित होगा।
विकास यात्रा के दौरान आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा क्षेत्रीय जन प्रतिनिधिगणों एवम ग्रामीणजनों के साथ विभिन्न ग्रामों में साठ लाख लागत से अधिक राशि के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया । जिसमे ग्राम अंबाडा में 16 लाख रूपए लागत से जी एस बी रोड एवम चौपाल ग्राम बोथिया एवम ब्राम्हणवाडा में 18 लाख लागत से बाउंड्री वॉल एवम दो चौपाल , सी सी रोड ग्राम अंधारिया में 6 लाख सी सी रोड , एवम ग्राम ससाबड़ पंचायत में 24 लाख लागत से सी सी रोड , परकुलेशन टैंक का भूमिपूजन किया गया एवम अनेक योजनाओं के प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए गए।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गड़ेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव, वरिष्ठ नेता हरी यादव, सतीश हरोडे, अशोक नागले, जितेंद्र बेले, प्रदीप ठाकुर, गोपेंद्र सिंह, जोहिरी वाडिवा, लखन यादव, दिलीप माथनकर , संजय माथनकर, विक्रम बेले, सुभाष घिड़ोढे, प्रवीण चौहान, शंकर गड़ेकर, नितिन खातरकर, धर्मेंद्र गोचारे, सुनील मालवीय, ओमकार सिसोदिया , कैलाश परते, नरेश हरोड़े, दसरू लाल भलावी एवम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 07 फ़रवरी 2023