- गुवाड़ी ग्राम के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी को भी की थी लिखित शिकायत लेकिन अधिकारी साधे बैठे चुप्पी..!

शाहपुर (हेडलाइन)/अंकुश मिश्रा । गुवाड़ी ग्राम में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर अन्ना कंपनी अभी से विवादों में घिरते नज़र आ रही है! अभी तो रेत खदान की कमान कंपनी ने संभाली ही नहीं थी कि अवैध रेत उत्खनन का कार्य शुरू कर लिया?
ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के गुर्गे खुलेआम बंदूक की नोक पर ग्रामीणों को डरा धमका रहे हैं! जैसे तैसे ग्रामीणों ने हिम्मत कर अनुविभागीय अधिकारी शाहपुर को विगत दिनों लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी परन्तु ग्रामीणों की शिकायत को नजर अंदाज कर रद्दी में डाल दिया गया। वहीं आज दिनांक तक अधिकारियों द्वारा रेत कंपनी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने बुधवार को विधायक ब्रह्मा भलावी से मिलकर बताया कि वारा प्रसाद अन्ना द्वारा अवैध रेत खनन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है? जिसमें नदी में कहार समाज द्वारा वर्षों से तरबूज बाड़ी लगाते आ रहे हैं और इससे ही कहार समाज अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करता है उक्त फसल को नष्ट करने में रेत माफिया लगे हुए हैं। वही आस पास के खेतों में लगी गेंहू, चना की फसलें जो पूरी तरह नष्ट हो रही है।  शिकायत करने पहुंची महिला एवं पुरुषों ने बताया कि अगर अधिकारियों द्वारा इन रेत माफियाओं पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो फिर हमारे द्वारा विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करने पर मजबूर होना पड़ेगा, इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक ब्रह्मा भलावी ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्यवाही के लिए चर्चा की जाएगी।

- सीएम से भी अवैध उत्खनन को लेकर होने वाली है शिकायत...

गौरतलब है कि बैतूल विधानसभा के बारव्ही ग्राम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास यात्रा में शामिल होने के लिए 19 फरवरी को बैतूल पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है, जहां शाहपुर एवम घोड़ाडोंगरी ब्लाक के ग्रामीणों द्वारा अवैध रेत व कोयले के अवैध उत्खनन का गढ़ बन चुके इन अवैध माफियाओं पर नकेल कसने में और विभागीय अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं या फिर अधिकारियों की माफियाओं आपसी सांठ गांठ है को लेकर शिकायत करने की तैयारी की जा रही है। तब ही तो विभागीय अधिकारियों ने अवैध कारोबारियों पर आज तक किसी प्रकार की कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की है। सूत्रों ने बताया कि अवैध उत्खनन के मामले को लेकर कुछ ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखित शिकायत कर अधिकारियों की पोल खोलने की तैयारी भी की जा रही है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 फ़रवरी 2023