(बैतूल) चांदू के हरिराम के टैलेंट की कई कहानियां मशहूर..? - लग्जरी गाडिय़ों का मामला उठा तो रितेश्दार के घर छिपा दी क्रेटा..!
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। सहकारिता में चांदू वाले हरिराम की दास्तान की कई कहानियां है? इन कहानियों में एक कहानी यह भी सामने आ रही है कि इसके पास लग्जरी गाडिय़ां है कुछ गाडिय़ां खुद के नाम पर है कुछ रिश्तेदार के नाम पर है! हाल ही में जब इसकी लग्जरी गाडिय़ों की चर्चा शुरू हुई तो और सवाल उठने लगे तो इसने अपनी क्रेटा फूल लोडेड कार कुछ दिनों के लिए अपने किसी रिश्तेदार के यहां भैंसदेही तरफ गांव खड़ी करवा दी थी? जब तक इसके मामले को लेकर चर्चाएं जारी थी तब तक यह गाड़ी ढाककर खड़ी रखी गई थी फिर अभी वापस निकाली गई है! तो उसकी क्रेटा को लेकर चर्चा शुरू हो गया है? हरिराम का जो वास्तविक मानदेय है तो उसे यदि देखा जाए तो किसी सूरत में वह क्रेटा तो कतई मेंटेन नहीं कर सकता है! यह कुल मिलाकर आय से अधिक संपत्ति का सीधे-सीधे मामला है? अब देखना यह है कि ईडब्ल्यूडी इस तरह के व्यक्ति पर कब कार्रवाई करती है?
- डीआर की भूमिका को लेकर सहकारिता मंत्री को हुई शिकायत...
बताया गया कि वर्तमान डीआर की भूमिका और स्थिति को लेकर सहकारिता मंत्री को एक शिकायत की गई है! उसमें बताया गया कि वर्तमान उपपंजीयक किशोर सोरते किस तरह से भ्रष्ट आचरण वाले सहकारी समिति के प्रबंधकों को संरक्षण देते है? उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते है! विभिन्न ऑडिटर की रिपोर्ट सामने आने के बाद समितियों पर जो नियम अनुसार कार्रवाई होना चाहिए वह भी नहीं की जा रही है? यह सब शिकायत भाजपा के ही भीमपुर क्षेत्र के नेताओं द्वारा किए जाने की जानकारी सामने आ रही है? बताया गया कि उक्त भाजपा नेताओं ने स्थानीय भाजपा संगठन और सांसद को भी उपपंजीयक सहकारिता किशोर सोरते के कामकाज के तौर तरीकों को लेकर शिकायत की है? विशेष तौर पर इस बात की शिकायत की है कि किशोर सोरते किसी का भी फोन नहीं उठाते है! प्रबंधकों द्वारा की जाने वाली गड़बडिय़ों की शिकायतों को लेकर कार्रवाई नहीं करते है, बल्कि शिकायतों को दबाने का प्रयास करते है? जिला संगठन को शिकायत करने के बाद भीमपुर क्षेत्र के इन भाजपा नेताओं ने अब सहकारी मंत्री को पूरे मामले से अवगत कराने का मन बना लिया है! बताया गया कि किशोर सोरते की वजह से ही हरिराम जैसे विवादित और भ्रष्टाचार के आरोपी प्रबंधकों पर कार्रवाई नहीं हो पाती और वे सुरक्षित रहते है? राष्ट्रीय दिव्य दुनिया ने भी फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन अटेंड ही नहीं किया!
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 17 फ़रवरी 2023