(बैतूल) शिवम सेवा समिति के विशाल महाभंडारे का हुआ शुभारंभ, - गणमान्यजन सहित श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी पाना किया प्रारम्भ
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । शिवम सेवा समिति बैतूल द्वारा आज शुक्रवार से विशाल महाभंडारे का शुभारंभ किया गया। समिति के गुड्डू-रक्कू शर्मा ने बताया कि विगत लगभग 10-11 वर्षों से समिति विशाल भंडारे का आयोजन अनवरत कर रही है।
उक्तशय में शर्मा बंधुओं ने बताया कि शुक्रवार 17 फरवरी 2023 को 10: 30 बजे महाभंडारे का शुभारंभ किया गया। जिसका समापन आगामी 19 फरवरी 2023 को होगा।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 17 फ़रवरी 2023