(बैतूल) रक्तदान कर मनाया संत श्री गाड़गे बाबा का जयंती महोत्सव
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिला रजक समाज बैतूल द्वारा मानवता के मूर्तिमान आदर्श, स्वच्छता के उपासक, शिक्षा के प्रबल समर्थक एवं महान समाज सुधारक संत शिरोमणि श्री गाड़गे जी महाराज की 147 वीं जयंती के पावन अवसर पर चतुर्थ जिलास्तरीय जयंती महोत्सव उदयपुरे लैण्ड, महावीर वार्ड टिकारी, बैतूल सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर रजक समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रजक समाज के वरिष्ठजन, मातृशक्ति एवं युवाओं के द्वारा 40 यूनिट रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम में पधारे माननीय अतिथियों द्वारा गणेश भगवान, सरस्वती, भारतमाता एवं संतश्री के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद कार्यक्रम के अध्यक्ष समाजसेवी सुनील उदयपुरे द्वारा समाज को दी गई भूमि पर भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर अपने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर अपने प्रेरक संबोधन में कहा गया कि, "जीवन में भूमिदान, रक्तदान एवं कन्यादान सर्वश्रेष्ठ दान हैं।"
भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला द्वारा संत महाराज के मिट्टी के गड़गे का उदाहरण देते हुए मानव समाज के लिए मिट्टी को कभी समाप्त न होने वाला संसाधन बताया और कहा कि संत किसी एक समाज के नहीं अपितु संपूर्ण मानव समाज के प्रणेता होते हैं।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने इस पावन अवसर रजक समाज से आमला निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी स्व. प्रकाश तायवाड़े को याद करते हुए कहा कि, "रजक समाज के इस नेकदिल व्यक्तित्व ने हर पीड़ित एवं असहाय की सदा मदद की", श्री शर्मा ने स्वच्छता के लिए घर-बाहर सभी को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में रामगोपाल रजक, उपसंचालक कृषि द्वारा कहा गया कि, " इसी प्रकार संगठित रहकर हम अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं"।
सारणी क्षेत्र से सशक्त समाज सेवक तिरूपति एरोलू द्वारा जिला स्तर पर समाज के सामाजिक भवन के निर्माण हेतु में सहायता हेतु नपाध्यक्ष महोदया से अपील की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।"
भूमिदाता सुनील उदयपुरे द्वारा उपस्थिति समस्त व्यक्तियों द्वारा अपना कीमती समय देने पर आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर राठौर समाज जिलाध्यक्ष अनिल राठौर, साहू समाज जिलाध्यक्ष राजा साहू, कलार समाज सचिव मनोज मालवीय, लोन्हारी कुन्बी समाज जिलाध्यक्ष दिनेश महस्की, किरार समाज के युवा जिलाध्यक्ष राजा सूर्यवंशी, कुन्बी समाज प्रमुख राहुल वड़ुकले द्वारा भी सर्व समाज की एकता पर बल देते हुए गाड़गे बाबा की शिक्षाओं का अनुकरण करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर रजक समाज द्वारा पूर्व राष्ट्रीय पहलवान एवं पारंपरिक भारतीय लाठी खेल महासंघ अंतर्गत भारत के मुख्य प्रशिक्षक विनोद बुंदेले को "रजक-रत्न" से सम्मानित किया गया। इनके अलावा कु. नेहा बाथरी, श्रीमती सुभद्रा मौखेड़े, मुकुंद मौखेड़े, श्रीमती रीता मौखेड़े, प्रमोद भारती, राजेन्द्र कटारे, श्रीमती रश्मि संजय बाथरे, हिमांशु मौखेड़े, प्रवीण सोलंकी, डॉ दीक्षा उदयपुरे, राहुल पटने, श्रीमती संध्या तायवाड़े, श्रीमती अभिलाषा बाथरी, कु. यशिका बुंदेले, कु. नंदनी बुंदेले, कु. गुंजन बुंदेले, कु. वंशिका बुंदेले और कु. भूमि बाथरी को "रजक-गौरव" सम्मान से सम्मानित किया गया।
बुंदेले ब बाथरी परिवार की उक्त बेटियों द्वारा लाठी खेल की विभिन्न विधाओं का अद्भुत प्रदर्शन किया गया।
कु. परी मालवी, कु. जानवी तायवाड़े, कु. रिद्धिमा बिंजवे, कु. वेदिका चौरसे, कु. परी चौरसे, कु. सृष्टि वाघ एवं कु. नव्या नैनपुर द्वारा एकल नृत्य विधा में मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इन सभी को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया।
समस्त रक्तदाताओं को रक्तदान प्रमाण-पत्र जारी किए गए।
माननीय अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं सर्व समाज प्रमुखों को भारतमाता का छायाचित्र भेंट किया गया।
इस अवसर पर समस्त जिला कार्यकारिणी के साथ विभिन्न विकासखण्डों की कार्यकारिणी व रजक समाज के वरिष्ठजन, मातृशक्ति, बंधु-बांधव, युवा व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 23 फ़रवरी 2023