(बैतूल) शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष रोहित (विक्की) नायक की अनूठी पहल, - अंतिम संस्कार के लिए उपलब्ध कराई जाएगी नि:शुल्क लकड़ी, - अंतिम संस्कार के लिए जरूरतमंद परिवार के साथ सदैव तत्पर खड़ा रहूंगा : नायक
शाहपुर(हेडलाइन) / अंकुश मिश्रा। नगर परिषद शाहपुर के निर्दलीय अध्यक्ष रोहित विक्की नायक अपनी कुशल कार्यशैली के चलते नगर की जनता के बीच अपनी अलग छवि बनाने में लगे हुए हैं। वैसे भी नगर परिषद अध्यक्ष रोहित नायक के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जनता प्रशंसा कर ही है।
अभी नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा एक अनूठी पहल की गई है जो आर्थिक रूप से कमजोर व सभी वर्ग के परिवार में अगर किसी सदस्य की मृत्यु होती है तो उस परिवार के साथ नगर परिषद अध्यक्ष रोहित नायक सदैव तत्पर खड़े रहेंगे और अंतिम संस्कार के लिए पीड़ित परिवार की मदद करेंगे।
उक्ताशय मे रोहित नायक ने बताया कि अगर जिस किसी भी परिवार के सदस्यों के यहां कोई मृत्यु होती है और उनके अंतिम संस्कार में किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो वह बेहिचक मुझसे संपर्क करे। हमारे द्वारा पीड़ित परिवार के लिए तत्काल सहायता की जाएगी। साथ ही नगर के सभी ग्रामीणों के यहां अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। उनके इस फैसले से अध्यक्ष के कार्य की सर्वत्र भूरी - भूरी प्रशंसा की जा रही है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 25 फ़रवरी 2023