(बैतूल) कलेक्टर कोल माफियाओं के खिलाफ हुए सख्त, - खनिज विभाग के इंस्पेक्टर विरेन्द्र वसिष्ठ के नेतृत्व टेमरु पहुंचा दल, - मौके पर अवैध कोयले की पांच सुरंगनुमा खदानों ने कोल माफियाओं की खोली पोल
बैतूल/शाहपुर (हेडलाइन)/नवल वर्मा /अंकुश मिश्रा। कोयले के अवैध उत्खनन का मामला तूल पकड़ते देख जिले के तेजतर्रार कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अवैध उत्खनन कर रहे कारोबारियो पर जांच कर कार्यवाही करने के लिए खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम नियुक्त कर माफियाओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसके बाद माइनिंग विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आए और गुरूवार को प्रभारी जिला खनिज अधिकारी भगवंत नागवंशी ने माइनिंग इंस्पेक्टर विरेन्द्र वसिष्ठ के नेतृत्व में टीम बनाकर अवैध कोल खदानों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विरेन्द्र वसिष्ठ अपनी टीम के साथ अवैध कोयला खनन स्थल पर पहुंचे, मौके पर पांच अवैध कोयला खनन के लिए बनाई गई सुरंगनुमा खदानें मिलने की जानकारी सामने आ रही है। उक्त खदानों को देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि आखिर कोयले के अवैध उत्खनन का कार्य शुरू था हालांकि कोल माफियाओं द्वारा कार्यवाही से पहले ही माल को रफा दफा कर दिया गया। इसलिए माइनिंग विभाग को मौके पर अवैध कोयला नहीं मिला। वहीं खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी खदानों को जेसीबी से पूरकर बंद करा दिया गया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 02 मार्च 2023