(बैतूल) विश्व संवाद केंद्र दिल्ली में राष्ट्रीय कानक्लेव में उद्बोधन देंगे प्रवीण गुगनानी
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। हमारे देश में कनवर्टेड अर्थात धर्मांतरित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को आरक्षण का अनुचित लाभ मिल रहा है। इस हेतु प्रमुख जनजातीय संगठनों ने देश भर में डिलिस्टिंग का अभियान चलाया हुआ है। ज्ञातव्य है की इस समस्या पर केंद्र सरकार ने बालकृष्ण आयोग का गठन भी किया है। धर्मांतरितों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए या नहीं इस विषय पर प्रवीण गुगनानी अपना शोधपत्र विश्व संवाद केंद्र, दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शोधपत्र पढ़ेंगे व अपना उद्बोधन देंगे।
देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित इस दो दिवसीय वर्कशॉप में देश भर से कुछ ही चुनिंदा विद्वानों व धर्मांतरण विषय के जानकारों को आमंत्रित किया गया है। इस राष्ट्रीय कानक्लेव में देश में धर्मांतरितों को आरक्षण का लाभ मिलने न मिलने के संदर्भ में विचार विमर्श होगा। आरक्षण का लाभ लेने वाले ऐसे अवैध धर्मांतरित लोगों की डिलिस्टिंग का रोडमैप भी इस कानक्लेव में तय होगा। प्रतिष्ठा व प्रसन्नता का विषय है कि बैतूल जिले के प्रवीण गुगनानी भी इस आयोजन में वक्ता के तौर पर सम्मिलित होंगे व अपना उद्बोधन देंगे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 03 मार्च 2023