(बैतूल) आय से अधिक संपत्ति का स्पष्ट मामला फिर भी मौन है जिम्मेदार..? , - अल्प वेतन कर्मी हरिराम ने अपनी पत्नि के नाम पर खरीदी करोड़ों की प्रापर्टी..!
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। सहकारिता में एक सोसायटी प्रबंधक का मानदेय कितना हो सकता है यदि इस बात को सार्वजनिक कर दिया जाए तो हरिराम द्वारा पिछले पांच वर्षो में ही खरीदी गई प्रापर्टी का मामला बेनामी संपत्ति ही माना जाएगा। आय से अधिक संपत्ति के मामले में हरिराम के खिलाफ न तो जिला सहकारी बैंक के सीईओ कोई एक्शन ले रहे है और न ही उपपंजीयक सहकारिता को इस बात से कोई सरोकार है। अब ऐसा इसलिए है कि हरिराम के पास वो ट्रिक है कि वह अपने अधिकारियों का मुंह भी बंद कर देता है और आंखों पर गांधी छाप की पट्टी भी बांध देता है। जो दस्तावेज उपलब्ध है उसके अनुसार हरिराम ने भीमपुर ब्लॉक सहित जिला मुख्यालय बैतूल में नामी और बेनामी संपत्ति खरीद रखी है। इसमें करोड़ों के बाजार मूल्य वाली तीन संपत्ति उसने अपनी पत्नि के नाम पर खरीदी है, जबकि उसकी पत्नि का आय का कोई अलग से स्त्रोत नहीं है। वह साधारण गृहणी है, मतलब यह तीनों प्रापर्टी खरीदने में हरिराम का ही पैसा लगा है। महज लगभग 9 हजार का वेतन पाने वाले हरिराम के पास इतना पैसा कहां से आया कि वह साल दर साल धड़ाधड़ कैसे इतनी प्रापर्टी खरीद रहा है! इसका जवाब खोजा जाना बहुत जरूरी है? इसका जवाब सामने आने के बाद सहकारिता में भ्रष्टाचार अपने आप सिद्ध हो जाएगा।
मामला : 01
- पत्नि संगीता के नाम पर रातामाटी में खरीदी व्यवसायिक जमीन...
हरिराम ने अपनी पत्नि संगीता के नाम पर पटवारी हल्का रातामाटी तहसील भीमपुर में खसरा 528/3/2 कृषि व्यवसायिक भूमि रकबा 0.6500 हेक्टेयर जमीन खरीदी, जिसमें कुंआ आदि मौजूद है। यह जमीन बैंक से ऋण मुक्त होना भी बताया गया है। इस जमीन का नामांतरण 17 फरवरी 2022 को तहसीलदार भीमपुर ने किया, जबकि 9 सितम्बर 2021 को खंड अधिकारी ने अनुमति दी।
मामला : 02
- पत्नि संगीता के नाम पर ही सिंचित व्यवसायिक कृषि भूमि खरीदी गई...
हरिराम ने अपनी पत्नि संगीता के नाम पर भीमपुर तहसील के पटवारी हल्का रातामाटी में एक और अन्य कृषि भूमि खरीदी। खसरा नं 528/3/1 में रकबा 0.8600 हेक्टेयर भूमि क्रय की गई, जिसका नामांतरण तहसीलदार भीमपुर ने 17 सितम्बर 2020 को किया है। उक्त जमीन भी बैंक से ऋण मुक्त बताई गई है। इसके लिए उप खंड अधिकारी ने भी जुलाई 2020 में अनुमति दी थी।
मामला : 03
- बैतूल शहर में बेशकीमती आवासीय प्लॉट भी पत्नि के नाम पर खरीदा...
हरिराम ने अपनी पत्नि संगीता के नाम पर बैतूल शहर हमलापुर पटवारी हल्के में भी एक बेशकीमती आवासीय भूखंड खरीदा है जो कि 90 वर्गमीटर का बताया जा रहा है, जिसका बाजार मूल्य कम से कम वर्तमान स्थिति में 50 लाख से ज्यादा बताया जा रहा है। इसका नामांतरण 20 मई 2011 को हुआ जिसका सरल क्रमांक 42 है और आदेश दिनांक 20 मई 2011 ही है।
- भ्रष्टाचारियों को बचाने वाले बदनाम दलालों के खिलाफ कांग्रेस करेगी संघर्ष...
जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री और विधायक प्रतिनिधि विश्वास ऋषि दीक्षित का कहना है कि बैतूल के सहकारिता सहित अन्य विभागों में अखंड भ्रष्टाचार मचा हुआ है। जगह-जगह दलाल सक्रिय है। दलालों की वजह से ही हरिराम जैसे लोग सुरक्षित है और कांग्रेस ऐसे भ्रष्टाचारियों और दलालों के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 04 मार्च 2023