(बैतूल) हरिराम की नामी-बेनामी संपत्ति की कई कहानी आ रही सामने..? , - पिता के नाम पर जमीन तो ससुर के नाम पर खरीदता है लग्जरी वाहन..!
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिले में सहकारिता के सेक्टर में भीमपुर नरेश के नाम से पुकारे जाने वाले हरिराम की चल - अचल संपत्ति को लेकर नित नई-नई जानकारियां सामने आ रही है! 2020-21 में ही उसने अपने परिजनों के नाम पर करोड़ों रूपये की जमीनें खरीदी है? जो हरिराम की घोषित मासिक आय है उसमें इतनी संपत्ति खरीदना संभव नहीं है? हरिराम का जो फैमिली बैकग्राउंड है उसमें भी इतनी आर्थिक संपन्नता नहीं है कि इस तरह से अनाप शनाप संपत्ति खरीदी जा सके! हरिराम को भी समझता है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में वह कभी भी उलझ सकता है, इसलिए वह पिता, भाई, भतीजों और पत्नि तथा रिश्तेदार के नाम पर संपत्ति खरीदता है? अपने पिता, ससुर और अन्य रिश्तेदार के नाम पर जमीन और वाहन आदि खरीदता है! हालाकि इन सबका उपयोग हरिराम स्वयं ही करता है। यदि लोकायुक्त या ईओडब्ल्यू जैसी एजेंसी हरिराम की जांच करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। हरिराम की संपत्ति इतनी ज्यादा है कि उसका हिसाब दे पाना हरिराम के बस का नहीं है। पिछले डेढ़ दो दशक में हरिराम ने अपने परिजनों और स्वजनों के नाम पर जो संपत्ति अर्जित की है उसकी जांच आय से अधिक संपत्ति के मामले को प्रमाणित कर देगी।
- पिता सोनू के नाम पर भी रातामाटी में खरीदी बेशकीमती जमीन...
भीमपुर तहसील के पटवारी हल्का रातामाटी में खसरा नं 409/2 (एस) रकबा 0.7080 हेक्टेयर कृषि भूमि खरीदी है, जिसका नामांतरण प्रकरण क्रमांक 0248/ब-121/ 2021-22 दिनांक 11 नवम्बर 2021 के अनुसार दिनांक 26 नवम्बर 2021 को खसरा क्षेत्रफल रिक्त से निजी में परिवर्तन दर्ज हुआ। शामिल खसरा नं 409/1 भी तहसीलदार भीमपुर द्वारा नामांतरण दर्ज किया गया। इसके अलावा सोनू पिता बापू के नाम से ही रातामाटी में खसरा 409/1 (एस) रकबा 1.2380 हेक्टेयर कृषि भूमि में प्रकरण क्रमांक 0310/अ-6 (अ)/2021-22 आदेश दिनांक 30 अक्टूबर 2021 के अनुसार पूर्व में खसरा नं 409/1 क से 409/1/1 में परिवर्तित किया गया। उपरोक्त नामांतरण प्रकरण में खसरा न 409/2, 434/1, 435/1, 414/1, 410/4 का भी शामिल खसरों में उल्लेख है।
- क्या ससुर को भी दो-दो लग्जरी वाहन खरीदकर हरिराम ने ही किए है गिफ्ट...
भीमपुर तहसील सहित चांदू पलस्या सेक्टर में बच्चे-बच्चे को पता है कि वहां का सबसे बड़ा आदमी हरिराम माना जाता है! उसे बड़ा आदमी माने जाने का कारण यह है कि उसने चंद वर्षो में इतनी आर्थिक तरक्की कर ली कि ससुर को भी दो-दो लग्जरी वाहन गिफ्ट करने की चर्चाएं है? चर्चाओं के मुताबिक ससुर दीनू पिता बाबू पोटे को क्रेटा वाहन 7 अगस्त 2018 को खरीदकर दिया था। हालाकि ससुर के नाम खरीदा है, लेकिन चलाता हरिराम ही है। इस वाहन का रजिस्ट्रेशन क्रमांक क्रेटा-1.6सीआरडी एसएक्स (0)बी 54 (पोलर व्हाईट) का रजिस्ट्रेशन आरटीओ में दीनू पिता बापू पोटे के नाम पर है। इसके अलावा दीनू पिता बापू पोटे के नाम पर आई-20 कार का भी रजिस्ट्रेशन है सफेद कलर की यह कार 8 मई 2013 में बैतूल में ही अभिषेक ऑटोमोबाईल से खरीदी गई है, जबकि क्रेटा कार छिंदवाड़ा के सर्रा से खरीदी गई है। दोनों लग्जरी वाहन दीनू पिता बापू पोटे द्वारा चलाते हुए कभी किसी ने नहीं देखा है! जब भी इन दोनों वाहनों का उपयोग किसी को करते हुए देखा गया है तो वह हरिराम ही है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 मार्च 2023