बैतूल(हेडलाइन)। भीमपुर जनपद पंचायत में इन दिनों प्रभारी सहायक यंत्री सियाकांत बरखाने अपनी कार्यप्रणाली को लेकर लगातार विवादों में घिरते जा रहे है । पहले आरोप लग रहा था कि कार्य स्वीकृति के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, फिर कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर भी वसूली की जा रही है। वहीं अब भीमपुर जनपद में खुलकर राजनीति करने एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दरकिनार करने के आरोप है। यहाँ भीमपुर आदिवासी अंचल में आने वाली 54 पंचायतों में प्रभारी ए ई से एजेंसी बेहद ख़ौफ़ज़दा है। बताया जा रहा है कि प्रत्येक काम के लिए पैसे की मांग हो रही है, निर्माण एजेंसियों को डराया धमकाया जा रहा है , मूल्यांकन कम करने तक की धौस दी जा रही है और अब एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ फोटो दिखाकर भी मनमाना पैसा ऐंठा जा रहा है।

(फोटो ) विगत 01 फ़रवरी को 👆🏻 पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों ने की थी सामूहिक रूप से शिकायत 

- अमृत सरोवर जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को लगाया जा रहा पलीता...
वर्तमान में भीमपुर सेक्टर में उपयंत्री के प्रभार में भी इन्हे आदेशित किया गया है पर पर आज तक इनके द्वारा सेक्टर की किसी पंचायत में अमृत सरोवर का काम नही देखा जाता है बस वे अपने फायदे के लिए टी एस देकर एजेंसी से बाहर के ठेकेदार को कार्य का ठेका दिलाकर उपकृत करवा रहे है, इस तरह से अमृत सरोवर जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है।

- वरिष्ठ अधिकारी के साथ पारिवारिक फोटो दिखाकर बना रहे दबाव...
भीमपुर में 10 लाख की लागत से वी सी हाल ठेकेदारों द्वारा बनाया गया , खैरा पंचायत में पुलिया निर्माण हो या चकढाना की रैयतवाड़ी रोड़ हो ये सभी कार्य इनकी मेहरबानी से हो रहे है।  सूत्र बताते है कि जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ परिवार की फ़ोटो दिखाकर अपनी नजदीकियां बताकर लोगो पर पद का दबाव बनाया जाता है , कुछ लोगो को फोटो दिखाकर यहाँ तक कहा जा रहा है कि मेरे साहब से पारिवारिक संबंध है , मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उनके इस तरह के व्यवहार से जहां जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी की छवि आम जनता के सामने धूमिल हो रही है , वही जनप्रतिनिधियों को भी क्षेत्र से लगातार इनकी शिकायते मिल रही है। लेकिन फिर भी ये साहब तो बड़े साहब के खास हैं! आगे देखना होगा कि अब बड़े साहब क्या कार्यवाही करते हैं?
नवल वर्मा बैतूल हेडलाइन, 16 मार्च 2023