(बैतूल) जिम्मेदार ने कलेक्टर से निरीक्षण के दौरान कहा खुदाई करेंगे लेकिन आज देखें तो ढाक के तीन पात..! - अमृत सरोवर में पर्याप्त नहीं की गई खुदाई जल भरण क्षमता पर पड़ेगा असर..?
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। चिचोली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सिप्लाई मे निर्माणाधीन अमृत सरोवर में निर्माण एजेंसी द्वारा जमकर लीपापोती की गई है। जिसका अंदाजा उस अमृत सरोवर की जल भराव क्षमता की स्थिति को देखकर लगाया जा सकता है? अमृत सरोवर मे कार्य ऐजेंसी द्वारा खुदाई ना करवा कर सीधे नाले पर दीवाल खड़ी कर दी गई है। अमृत सरोवर के अंदर पर्याप्त खुदाई कार्य नहीं होने के कारण इस सरोवर मे पानी का स्टोरेज बेहद कम होगा, जिससे किसानों को इसका फायदा भी बमुश्किल ही मिल पाएगा? निर्माण एजेंसी द्वारा नियमों को ताक पर रख करते अमृत सरोवर की खुदाई ना करवा कर बाहर मुरम मिट्टी से अमृत सरोवर की दीवाल की हाइट पूरी कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक इस अमृत सरोवर के प्रगतिरत कार्य का निरीक्षण जिला कलेक्टर द्वारा भी किया गया था, वहीं जिला कलेक्टर द्वारा पानी के स्टोरेज एवं खुदाई के संबंध में पूछने पर संबंधित एसडीओ द्वारा अमृत सरोवर के क्षेत्रफल के अंदर की टेकड़ी की खुदाई के किये जाने का हवाला भी दिया गया था। जिससे की अमृत सरोवर के अंदर पर्याप्त पानी का भंडारण हो सके, लेकिन के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों एवं कार एजेंसी द्वारा अमृत सरोवर के अंदर की टेकड़ी को तक नहीं खोदा गया है। वास्तविक स्थिति यदि देखें तो ढाक के तीन पात स्पष्ट नज़र आ रहे हैं! जिससे अमृत सरोवर के पानी की स्टोरेज क्षमता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 मार्च 2023