(बैतूल) डीएसपी ललित कश्यप की डीआईजी ने की प्रशंसा
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। एजेके बैतूल में पदस्थ डीएसपी ललित कश्यप की प्रशंसा डीआईजी एसटीएफ मनोज कुमार सिंह ने की है। यह प्रशंसा उनकी एसटीएफ जबलपुर में पोस्टिंग के दौरान की वर्किंग को देखते हुए की गई है।

एसटीएफ जबलपुर प्रभारी के रूप में अप्रैल 2022 से नवम्बर 2022 तक लंबित थाना एसटीएफ के 06 अपराध और 09 शिकायतों का निराकरण में उच्च कोटी का प्रवेक्षण किया गया था ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 मार्च 2023