शाहपुर (हेडलाइन)/अंकुश मिश्रा। शाहपुर विकासखण्ड की पावरझंडा ग्राम पंचायत के ग्राम जामुनढ़ाना में तेज हवा आधी के साथ जमकर बिजली गर्जना के साथ बारिश हुई। जहां जामुढ़ाना ग्राम में गिरने से 32 बकरियों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार अच्छेलाल के खेत में बकरियां चर रही थी, अचानक मौसम के बदलने के साथ साथ तेज हवा आधी बिजली गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई बकरियां पानी से बचने के लिए महुए के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। वहीं तेज गर्जना के साथ आकाशिय बिजली महुए के पेड़ पर गिर गई। बिजली की चपेट में बकरियों के आ जाने से 32 बकरियो ने अपनी जान गंवा दी।

उक्त घटना की जानकारी लगते ही ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया गया। जिसमें अच्छेलाल, चमन, बालक और शैलेन्द्र टेकाम की बकरियां होने की बात सामने आ रही है। इन बकरियों की लगभग 3 से 4 लाख की कीमत बताई जा रही है। सरपंच सचिव द्वारा उक्त घटना का ग्रामीणों के साथ पंचनामा तैयार कर अधिकारियों को जानकारी दी गई है ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 17 मार्च 2023