- आमागोहान की पहाड़ी पर खोदी एक सैंकड़ा खंतियाँ

बैतूल (हेडलाइन)/ नवल वर्मा। आज विश्व जल दिवस पर दुनियाँ भर में पानी को लेकर बड़े-बड़े सेमिनार आयोजित हो रहे हैं, गोष्ठियां हो रही है, किन्तु बैतूल जिले के एक जनजाति ग्राम आमागोहान की पहाड़ी पर विश्व जल दिवस अनूठे ढंग से मनाया गया । यहाँ गाँव के लोग अपने घर से गैंती- फावड़ा लेकर रैली के द्वारा गाँव की पहाड़ी पर पहुंचे और वहाँ दो घण्टे जमकर श्रमदान कर सौ से अधिक खंतियाँ बनाई । इन खंतियों में एक वर्षाकाल में 40 लाख लीटर पानी धरती के पेट मे जायेगा ।  भारत भारती के सचिव व गंगावतरण अभियान के संयोजक जल प्रहरी मोहन नागर के नेतृत्व में बैतूल जिले की 75 पहाड़ियों पर  वर्षाजल संरक्षण को लेकर जनभागीदारी से खंतियों का निर्माण किया जा रहा है । इन पहाड़ियों पर 75 हजार जल संरचनाएँ बनाई जायेगी ।  इसी उद्देश्य से आज विश्व जल दिवस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहाड़ी पर खंतियाँ खोदने आये ।
प्रातः 8:30 बजे 10:30 बजे तक सैंकड़ों श्रमदानियों ने इस अभियान में सहभागिता की तथा नो फुट लम्बी, दो फुट चौड़ी व दो फुट गहरी जल संरचनाओं का निर्माण किया । 
इस अवसर पर श्रमदानियों को सम्बोधित करते हुए मोहन नागर ने कहा कि नदी पर बाँध बनाना जल प्रबन्धन का अन्तिम विकल्प है । वर्षा की बूँद जहाँ गिरे उसे वहीं धरती के पेट में उतारना जल प्रबंधन का प्रथम पाठ है । गंगावतरण अभियान के माध्यम से यह कार्य अनेक प्रकार से जिले में हो रहा है । आज विश्व जल दिवस पर ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से जल संरचनाओं का निर्माण दुनियाँ को एक सकारात्मक संदेश है कि हम अपने गाँव की जल समस्या को हल करने के लिए शासन के साथ हैं ।
जन अभियान परिषद के सन्तोष राजपूत, विद्या भारती जनजाति शिक्षा के अनिल उइके, पवन परते ने भी जल दिवस पर अपने विचार रखते हुए लोगों से इस अभियान में सहयोग करने का आव्हान किया ।
श्रमदान में इस अभियान में भारत भारती शिक्षा समिति और गंगावतरण अभियान के संयोजक मोहन नागर ,भारत भारती से राजेश भदौरिया, आशीष अलोने ,राजेश पाटिल, विकास विश्वास,जितेन्द्र तिवारी, भूपेंद्र गढ़ेवाल, देवेन्द्र बेले, लोकेश धुर्वे, कमलेश प्रजापति, मधु देवहारे,संजू अहाके सरपंच ,डोमा यादव उपसरपंच, संतोष सिंह राजपूत जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक, रेवाराम उइके जनपद सदस्य, अनिल उइके, आदर्श मालवीय, प्रकाश राठौर, मिथलेश कवड़े, रोशन काकोड़िया, संजीव नामदेव( सचिव), अज्जू लाल परते, सुकन लाल धुर्वे, राहुल अहाके, मुकुलु धुर्वे, मनीषा धुर्वे, राजेश यादव सहित ग्रामीणजनों ने सहभागिता की ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 22 मार्च 2023