(बैतूल) हिंदू नव संवत्सर प्रकृति और लोकमंगल के साथ नूतन परिधान धारण जैसा : सुनील पान्से, - संस्कृति और संस्कार विश्व को देने वाला केवल हिंदू धर्म : अनूप वर्मा
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिला इकाई द्वारा डिवाइन पब्लिक स्कूल बैतूल बाजार में नव संवत्सर गुड़ीपड़वा पर आयोजित कार्यक्रम में व्याख्यान एवं काव्य गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि अनूप वर्मा ने कहा की पिछले कुछ वर्षों में ही भारत में वैश्विक पटल पर अपना प्रभुत्व स्थापित किया है। वास्तव में संस्कृति और संस्कार पूरे विश्व में केवल भारत ने ही दिया है, यह हिंदू संस्कृति की देन है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में साहित्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील पांसे ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद का यह वार्षिक आयोजन है। हिंदू नव संवत्सर प्रकृति और लोकमंगल की भावना के तदनुरूप ही है। जिस प्रकार पुराने वस्त्र विकार होने पर नए वस्त्र पहने जाते हैं, उसी प्रकार नव संवत्सर हमें नई कोपलों और पल्लवित होते पुष्प जैसे पुनः नव ऊर्जा का संचार करता हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सुभाष जामगड़े एवं विशेष अतिथि प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी नवल वर्मा एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अजय पवार एवं महेंद्र गुदवारे द्वारा की गई।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का तिलक लगाकर एवं अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
समारोह में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ रचनाकारों एवं नवोदित कवियों ने काव्य पाठ किया तथा प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से विविध गीत संगीत भी प्रस्तुत किए गये।
कार्यक्रम का संचालन अजय पवार संचालक डिवाइन पब्लिक स्कूल एवं आभार प्रदर्शन श्री धर्मेंद्र खवसे जिला महामंत्री अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डाक्टर भूपेंद्र पवार, निरंजन सोनारे, अजय पवार, संतोष राठौर, मुकेश वर्मा बाबूजी, सुभाष जामगड़े, डॉक्टर भूपेंद्र राठौर, डॉ अनन्त मालवीय, अनूप वर्मा, पम्मू राठौर, उदल पवार, ब्रजेंद्र रहड़वे, महेंद्र (गुड्डा) वर्मा, पत्रकार जवाहर शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार खवसे, निरंजन सोनारे, देवेंद्र माकोड़े सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकारगण एवम कवि गण उपस्थित रहे ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 22 मार्च 2023