(बैतूल) फोन-पे पर जनरल स्टोर संचालक को बंटी-बबली ने 20 हजार रूपये का लगाया चूना
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। सदर तलैया काम्पलेक्स में चौधरी गर्लस कलेक्शन एवम जनरल स्टोर के संचालक को स्कूटी से आए एक जोड़े ने करीब 20 हजार रूपये का चूना लगा दिया। उन्होंने फोन-पे के माध्यम से यह चूना लगाया है, दुकान संचालक ने मामले की शिकायत कोतवाली बैतूल में की है।
उनका कहना है कि दोनों आरोपी पति-पत्नि की तरह व्यवहार कर रहे थे। थाने में की गई शिकायत के अनुसार दुकान संचालक सावित्री चौधरी का कहना है कि 24 मार्च को उनकी दुकान पर एक हीरो कंपनी की ग्रे कलर की डेस्टनी स्कूटर से एक अज्ञात पुरूष एवं महिला आए, उन्होंने उनकी दुकान में सामान देखा और करीब 20 हजार रूपये का सामान खरीदा। अपना नाम राकेश बिहारी बताते हुए उक्त भुगतान फोन-पे के माध्यम से करने के लिए कहा और फिर फोन पे पर भुगतान करना बताकर अपने मोबाईल से राईट का चिन्ह दिखाकर बोले आपके खाते में रूपये ट्रांसफर हो गए है और ऐसा कहकर सामान लेकर चले गए। थोड़ी देर बाद उन्होंने मोबाईल पर मैसेज चेक कर खाता सर्च किया तो सामने आया कि उनके खाते में 20 हजार 470 रूपये आए ही नहीं। इस तरह से उन्हें चूना लगाकर चले गए। इधर शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामले को जाँच में लिया है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 24 मार्च 2023