(बैतूल) सिस्टम से ठगा हुआ किसान पांच वर्ष से न्याय के लिए भटक रहा , - एमपी एग्रो से लिया घटिया रेज्ड बेड प्लांटर लौटाया तो वापस नहीं मिला
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। शासन की योजना में भी किसानों के साथ धोखाधड़ी होती है और इस धोखाधड़ी में किसान को किसी भी स्तर पर कोई न्याय नहीं मिलता? वह लगातार एक फोरम से दूसरे फोरम तक न्याय के लिए भटकते रहता है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं होती! ऐसे ही एक शिकार आठनेर थाने के ग्राम सांईखेड़ा खुर्द निवासी इठोबा नरवरे है। इनके पुत्र दीपक नरवरे ने बताया कि उनको शासन की अनुदान योजना में बुआई के लिए रेज्ड बेंड प्लांटर स्वीकृत हुआ था जो प्रक्रिया अनुसार उन्हें एमपी स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के माध्यम से मेसर्स एस एन एग्रो मेन रोड भडूस से मिला था। जब यह बात सामने आई कि उक्त मशीन में तकनीकी खामी है और इस बात की जिम्मेदार और तकनीकी अधिकारियों द्वारा पुष्टि हो गई तो उन्होंने उनके निर्देश अनुसार उक्त एस एन एग्रो डीलर भडूस के यहां उक्त मशीन पहुंचा दी। मशीन पहुंचाने के बाद आज लगभग 5 वर्ष हो गए है, लेकिन उन्हें दूसरी मशीन उपलब्ध नहीं कराई गई । उन्होंने इस मामले को कलेक्टर से लेकर थाने तक में शिकायत की, लेकिन कहीं कोई राहत नहीं मिली है।
- स्थिति : 01 : नहीं रूकी बीज की मात्रा...
इठोबा नरवरे के पुत्र दीपक ने बताया कि जब उन्हें मशीन प्राप्त हुई और उन्होंने खेत पर चलाकर देखा तो उसमें बीज की मात्रा तकनीकी खामी के कारण रूक नहीं रही थी। उन्होंने इसकी सूचना सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दी।
- स्थिति : 02 : 181 पर भी की शिकायत...
पीडि़त कृषक का कहना है कि उन्होंने मशीन की खराबी को लेकर एमपी एग्रो के मैनेजर से लेकर 181 पर भी विस्तार से पूरी जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज की थी। उक्त शिकायत अधिकारियों के आश्वासन के बाद वापस ले ली थी।
- स्थिति :03 : अधिकारियों ने देखी स्थिति...
कृषक का कहना है कि उनकी सूचना और शिकायत के बाद कृषि अभियांत्रिकी विभाग के एई मीणा, एमपी एग्रो के गणेश मालवीय, नर्मदा रेज्ड बेड प्लांटर के डीलर एवं इंजीनियर रात 8 बजे उनके घर आए और मशीन देखकर खामी को स्वीकार किया।
- स्थिति :04 : डीलर को वापस भेजी मशीन...
कृषक ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें निर्देशित किया कि मशीन वापस डीलर को पहुंचा दो दूसरी मिलेगी। उनके निर्देश अनुसार डीलर एसएन एग्रो भडूस को अपने ट्रेक्टर से ले जाकर मशीन पहुंचा दी। जिसमें 15 दिन में दूसरी मशीन देने का आश्वासन दिया गया।
- स्थिति : 5 : केवल दे रहे हैं आश्वासन...
कृषक ने बताया कि उसने अधिकारियों के कहने पर 181 वापस ले ली, लेकिन इसके बाद भी उसे वापस दूसरी मशीन मिली न ही उसका रुपया लौटाया गया। उक्त मशीन में सब्सिडी छोडक़र कृषक ने 30 हजार 200 रूपये नगद जमा किए थे बाकी राशि शासन की थी।
- स्थिति : 6 : किसी स्तर पर सुनवाई नहीं...
किसान ने बताया कि मामले को लेकर वह हर स्तर पर शिकायत कर चुका है। कलेक्टर से लेकर थाने तक गुहार लगा चुका है, लेकिन किसी भी स्तर पर उसकी सुनवाई नहींं हुई है। 5 वर्ष बीतते आ रहे है, लेकिन उसे मशीन ही वापस नहीं मिली है ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 25 मार्च 2023