बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। हाल ही में बोर्ड परीक्षाओं का पेपर लीक होने के मामले का काफी हो हल्ला मचा हुआ है। इसके बावजूद  9 वीं एवं 11 वीं की परीक्षा सामग्री का वितरण जिस तरह से किया जा रहा है वह अपने आप में सवालों के घेरे में है। जिले भर के सरकारी स्कूल के लिए एक ही सेंटर सामग्री वितरण के लिए बनाया गया। वहां पर सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर कोई व्यवस्थित इंतजाम नजर नहीं आए। एक तरह से अव्यवस्थाओं के बीच सामग्री का वितरण हो रहा था। जिस तरह से स्कूल और छात्रों की संख्या है उसे देखते हुए हर ब्लॉक मुख्यालय पर एक-एक परीक्षा सामग्री वितरण केन्द्र बनाया जाता तो ज्यादा उचित रहता। दूर दराज से शिक्षक आकर दिन भर सामग्री प्राप्त करने के लिए हैरान परेशान होते रहे और देर शाम तक सामग्री का वितरण होता रहा। जो जानकारी है उसके अनुसार इस अव्यवस्था को लेकर आने वाले शिक्षक भी हैरान-परेशान और नाराज थे, लेकिन वे भी कार्रवाई के डर से इस बात का विरोध दर्ज नहीं करा पाए। 

- परीक्षा सामग्री के लिए देर शाम तक परेशान होते रहे स्कूलों से आए शिक्षक...
गोपनीय सामग्री वितरण के लिए कन्या शाला गंज में जिले भर के सरकारी स्कूलों के लिए गोपनीय परीक्षा सामग्री वितरण केंद्र बनाया गया। जहां से 284 स्कूलों के करीब 40 हजार छात्रों के लिए परीक्षा सामग्री का वितरण किया जा रहा था। इस स्थिति में उक्त शाला में अफरा तफरी की स्थिति देखी जा रही है। एक काउंटर पर महज दो कर्मचारी तैनात किए गए थे। जिसके कारण दूर दराज से आए शिक्षक हैरान परेशान हो रहे थे।

- इधर पैटर्न बदला...
- 277 परीक्षा केन्द्रों पर 5 वीं और 8 वीं की परीक्षा में प्रश्र पत्र सह उत्तर पुस्तिकाएं दी...
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की बोर्ड परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है। विद्यार्थियों को अलग से प्रश्रपत्र नहीं दिया गया। प्रश्रपत्र सह उत्तर पुस्तिका में ही उत्तर लिखे गए। जिले के हजारों विद्यार्थियों ने पहली बार प्रश्रपत्र सह उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखे। इस बार 100 में से 60 फीसदी अंकों की लिखित परीक्षा कराई जा रही है। 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क के मिलेंगे, जबकि 20 अंक अर्धवार्षिक परीक्षा के दिए जाएंगे। सरकारी व निजी स्कूलों में पांचवी-आठवीं की परीक्षा 13 साल बाद बोर्ड पैटर्न पर हो रही है। जिला शिक्षा केन्द्र ने कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की परीक्षा के लिए जिले में 277 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है । इन केन्द्रों पर कक्षा पांचवी के 24 हजार 353 एवं आठवीं कक्षा के 23 हजार 958 विद्यार्थी दर्ज है। एक जन शिक्षा केन्द्र में तीन या चार एवं बैतूल शहरी क्षेत्र में 6 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 25 मार्च 2023