बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा । श्री राम जी के अवतरण अवसर पर व्यावसायिक क्षेत्र बैतूल गंज के दिलबहार चौक में आज 30 मार्च गुरुवार रात्रि 08 बजे से श्री हनुमान जी जन्मोत्सव समिति बैतूल गंज बैतूल के तत्वावधान में श्री महा रामनवमी को दिव्य एवम भव्य श्री राम जी भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
श्री रामजी की भक्त मंडली आप समस्त धर्मप्रेमियों से सपरिवार उपस्थिति की अपेक्षा रखती है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 मार्च 2023