बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। ताप्ती बीज उत्पादक समिति हिवरखेड़ के किसानों का मामला अब खासा तूल पकड़ रहा है। इस मामले में यह भी सामने आया है कि भाजपा के पूर्व विधायक चन्द्रशेखर देशमुख ने भी इस मामले को लेकर पूर्व में कलेक्टर से किसानों के साथ मुलाकात की थी और कलेक्टर को बताया भी था कि तात्कालीन डीडीए केपी भगत ने कमीशनबाजी के चक्कर में क्षेत्र की लोक बीज समिति से बीज न लेकर बाहर की बीज समितियों से बीज खरीदा है। इस मामले को लेकर क्षेत्र के किसान पूर्व विधायक चन्द्रशेखर देशमुख के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल से भी मिले थे और उन्होंने कलेक्टर को फोन कर किसानों की मदद करने के लिए भी कहा था। अब पूरे मामले में क्षेत्र के किसान बैठक कर रहे है और उनकी रात्रिकालीन बैठक लगातार हो रही है जिसमें रणनीति बनाई जा रही है। वे कुजबा पहुंचकर सीएम से मुलाकात करेंगे और बैतूल कलेक्टर के प्रशासनिक तौर तरीकों को लेकर खुलकर शिकायत करेंगे। किसानों ने सीएम से मुलाकात करवाने के लिए पूर्व विधायक चन्द्रशेखर देशमुख को जिम्मेदारी दी है।

स्थिति : 1 - कमीशनबाजी में लोकल का बीज डीडीए ने जानबूझकर नहीं खरीदा...
 बीज उत्पादक समिति के अध्यक्ष रामभाऊ धोटे ने बताया कि कमीशनबाजी के चक्कर में उनका लोकल का उन्नत मक्का बीज जानबूझकर उस समय के डीडीए केपी भगत ने नहीं खरीदा बाहर की समितियों का खरीदा।

स्थिति : 2 - पूर्व विधायक के साथ कृषि मंत्री से भी मिले थे क्षेत्र के बीज उत्पादक...
 समिति के दीपक नरवरे ने बताया कि पूरे मामले को लेकर क्षेत्र के किसान पूर्व विधायक चन्द्रशेखर के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल से भी मिले थे। उन्होंने डीडीए और बैतूल कलेटटर को मदद के लिए कहा था।

स्थिति : 3 - कलेक्टर से दो बार मिले फिर भी देखते के अलावा कुछ नहीं...
समिति के मासोद निवासी डिग्गू धोटे ने बताया कि कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश अनुसार पूर्व विधायक चन्द्रशेखर देशमुख के साथ किसान दो-तीन बार कलेक्टर से मिले, कलेक्टर ने केवल आश्वासन दिया।

स्थिति : 4 - कलेक्टर ने अप्रत्यक्ष रूप से डीडीए को बचाने का काम किया...
कृषक राजेश पाठक निवासी मासोद का कहना है कि पूरे मामले में डीडीए की भूमिका संदिग्ध होने के बावजूद कलेक्टर ने डीडीए के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया बल्कि उसे बचाने का काम किया।

स्थिति : 5 - तमाम किसानों का मानना है कि कलेक्टर की गलती से उन्हें नुकसान...
क्षेत्र के तमाम बीज उत्पादक किसानों का मानना है कि जो कुछ हुआ है उसमें पूरी जिम्मेदारी कलेक्टर की है, क्योंकि उन्हें सबकुछ बताने के बावजूद उन्होंने किसानों के हित में कुछ भी नहीं किया।

स्थिति : 6 - कुजबा में किसानों के साथ पूर्व विधायक सीएम से करेंगे मुलाकात...
पूर्व विधायक चन्द्रशेखर देशमुख ने भी बताया कि उनके क्षेत्र के किसानों को होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए किसानों के हित में वे कुजबा में किसानों के साथ सीएम से मुलाकात जरूर करेंगे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 01 अप्रेल 2023