- संस्था द्वारा संचालित जैविक कृषि व विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन कर संस्था के कार्यों को सराहा,

बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। अखिल विश्व गायत्री परिवार देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति, ओजस्वी वक्ता, प्रखर चिन्तक, युवाओं के आदर्श परम आदरणीय डॉ चिन्मय पण्ड्या का गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर में रात्रि विश्राम हुआ । 
सोमवार प्रातः ड़ॉ. पंड्या जी ने भारत भारती प्रकल्प का भ्रमण कर विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया । साथ मे क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके, संघ के विभाग प्रचारक रामवीर कौरव , राजेश पटेल , योगेंद्र गिरि , उत्तम गायकवाड़ , डॉ कैलाश वर्मा सहित केन्द्रीय टोली के सदस्य व जिला गायत्री परिवार के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
डॉ. पण्ड्या ने प्रातः वेदमाता गायत्री की पूजा की । परिसर स्थित हनुमान मन्दिर व सरस्वती मन्दिर में पूजा अर्चना कर गौशाला में वंशी गौमाता की आरती कर गौमाताओं को गोग्रास दिया । जैविक कृषि, बायोगैस प्लान्ट, छात्रावास, विद्यालय सहित संस्था द्वारा किये जा रहे जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों का अवलोकन किया । भारत भारती के सचिव मोहन नागर ने डॉ. पण्ड्या को परिसर की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी व संस्था द्वारा निर्मित च्यवनप्राश व अन्य औषधियाँ भेंट की ।
डॉ. पण्ड्या जी ने भारत भारती संस्था द्वारा किये जा रहे शैक्षिक, सामाजिक, पर्यावरण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व संस्था हेतु  वेदमाता गायत्री का चित्र भेंट किया ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 03 अप्रैल 2023