बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। पॉलिथिन के खिलाफ जंग लड़ रहे हेमंतचन्द्र बबलू दुबे का क्रोध उस समय फूट पड़ा जब उन्होंने पुलिस ग्राउंड का मुआयना किया। वहां पर फैली पॉलीथिन देखकर उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बैतूल कोतवाली थाने में जाकर जिला प्रशासन के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दे दिया। हेमंतचन्द्र बबलू दुबे 75 दिन 75 कदम जैसे अभियान के माध्यम से पॉलिथिन के खिलाफ लगातार मुहिम चला रहे है वे लोगों को जोडक़र जनजागरूता के लिए प्रयास कर रहे है। ऐसी स्थिति में जब शासकीय आयोजनों में भी जब पॉलिथिन को लेकर लापरवाही नजर आई तो सिस्टम को जगाने के लिए उन्होंने एफआईआर वाला यह कदम उठाया है। इसके पहले कोसमी में हुई शिवमहापुराण के बाद भी उन्होंने अभियान चलाकर वहां फैली पॉलिथिन और गंदगी साफ की थी। इसके लिए अलावा शहर में अलग-अलग स्थानों पर वे पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाते ही रहते है।

- सीएम की मौजूदगी में सार्वजनिक रूप से पॉलिथिन और प्लॉस्टिक का उपयोग...
हेमंतचन्द्र बबलू दुबे का कहना है कि सीएम की मौजूदगी में 03 अप्रैल को जो लाड़ली बहना सम्मेलन हुआ इसमें सार्वजनिक रूप से पॉलिथिन और प्लॉस्टिक का दुरूपयोग किया गया। पूरे मैदान पर पॉलिथिन के पाउच और प्लॉस्टिक फैला हुआ है। यह सब प्रशासन की जानकारी में हुआ है।

- जानकारी के बावजूद ऐसा किया जाना कानून का है यह खुला उल्लंघन...
 हेमंतचन्द्र बबलू दुबे का कहना है कि पॉलिथिन पर प्रतिबंध के लिए जो कानून बनाया गया है उसका खुला उल्लंघन पुलिस ग्राउंड में 3 अप्रैल को हुआ है। कानून का पालन करवाने वालों की मौजूदगी और जानकारी में यह सब हुआ है। इसलिए इस मामले में एफआईआर होना चाहिए।

- नौकरीशाही को धरती मां का दर्द समझना होगा : बबलू दुबेे...
राष्ट्रीय दिव्य दुनिया से चर्चा करते हुए हेमंतचन्द्र बबलू दुबे का दर्द फूट पड़ा। उनका कहना है कि नौकरशाही केवल नौकरी बजा रही है उसे पर्यावरण और आम लोगों के सरोकार से कोई लेना-देना नहीं है।
प्रशासनिक सिस्टम ऐसा हो चुका है कि वेतन पकाने के अलावा कुछ नहीं किया जाता। इसलिए यह हालत है कि जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ग्राउंड में पॉलिथिन बिखेरा गया, लेकिन किसी ने भी इस पॉलिथिन के उपयोग को रोकने को लेकर कतई कोई प्रयास नहीं किया। उनका कहना है कि यह सब इसलिए हो रहा है कि बैतूल के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नौकरशाही को उनका मूल काम नहीं समझा पा रहे है उनकी जिम्मेदारी नहीं बता पा रहे है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 05 अप्रैल 2023