बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल जिले के युवा समाजसेवी यशवंत (बॉबी) जेधे का जन्मदिन रक्तदान कर मनाया गया।
श्री जेधे के जन्मदिन के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय में उनके चाहने वाले नवयुवकों ने रक्तदान कर उनको जन्मदिन की बधाई दी।


रक्तदान करने वालों में श्रीमति कुसुम सहित हरिप्रसाद, ललित, मनोज, जुबेर, इरफ़ान, राजेश, दुर्गेश, प्रकाश, नंदू, बबलू, मुकेश, कृष्णकुमार, अंकित, रामकिशोर तथा स्वयं यशवंत बॉबी जेधे ने भी रक्तदान किया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 05 अप्रैल 2023