(बैतूल) श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति ने माना सभी का आभार , - भव्य यादगार शोभायात्रा में हजारों भक्तगण हुए सम्मिलित
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । हनुमान जन्मोत्सव पर विगत 26 वर्षो की तरह इस वर्ष भी शोभायात्रा, अखाड़े और मनमोहक झांकियों के साथ हनुमान मंदिर समिति गर्ग कॉलोनी द्वारा निकाली गई। जिसमें सभी व्यापारियों, व्यायाम शाला, गीता रामायण बाल समाज रामायण मंडल, राम मंदिर हनुमान मंदिर के सभी युवाओं सक्रिय भागीदारी निभाई और इस आयोजन को सफल बनाया।
पूर्व में यह आयोजन इतने वृहद रूप में नहीं मनाया जाता था इसे आज से 11 वर्ष पहले मां बिजासन माता मंदिर और सभी गंज क्षेत्र के व्यापारियों के सहयोग से योजनाबद्ध हनुमान जी महाराज का उत्सव मनाने की एक बड़ी रूपरेखा तैयार की गई उसके पश्चात इस आयोजन को बड़े रूप में करने की योजना राधा कृष्ण मंदिर राधा कृष्ण धर्मशाला के सदस्य एवं गंज क्षेत्र के सभी धार्मिक व्यक्ति अखाड़ा समितियां मंदिर समितियां और व्यापारियों के सहयोग से इसको और बढ़ाया गया सजाया गया।
इस आयोजन को एक अद्भुत यादगार उत्सव मनान में हनुमान जन्म उत्सव समिति, मारुति नंदन समिति, रामायण मंडल, भजन मंडल, राम बोलो समिति, टेंट एसोसियेशन, माता मंदिर समिति, संतोषी माता मंदिर समिति के सहयोग से यादगार मनाया दिया। शुरूआत के दिनों में शोभायात्रा अंधेरे में निकलती थी और जगह-जगह भंडारे, पुष्पवर्षा और आतिशबाजी से स्वागत किया जा रहा है। हनुमान नगर गर्ग कॉलोनी श्री हनुमान जन्म उत्सव समिति सभी भक्तजनों का, व्यापारियों का, पुलिस प्रशासन, पत्रकारों का, स्वागतकर्ताओं का झांकी सजाने वाले, अखाड़े सहित उन सभी का जिन्होने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया है समिति उनके प्रति सह्रदय आभार व्यक्त करती है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 07 अप्रैल 2023