बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य भारत प्रान्त में क्रांति तीर्थ आयोजन को लेकर मध्य भारत प्रांत की महत्वपूर्ण प्रांतीय बैठक को परिषद के संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री पवन पुत्र बादल जी द्वारा आभासी बैठक के माध्यम से संबोधित कर मार्गदर्शन दिया।
समस्त प्रांतीय टोली को निर्देश देते हुए डॉ. पवन पुत्र बादल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में साहित्यकारों का एक महाकुंभ तात्या टोपे के बलिदान स्थल शिवपुरी में आयोजित किया जाना केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है और मध्य भारत प्रांत की ऊर्जावान टोली द्वारा 18 अप्रैल को 18 बजकर 18 मिनट पर 18 मिनट के व्याख्यान के साथ प्रांत के 18 स्थानों पर इसका विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
इस आयोजन में लगभग 6000 साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाएगा।आज समूचे देश में भारतीय संस्कृति साहित्य और गौरव को कलमकार अपने अपने मंचों से जन जन तक पहुंचा रहे हैं, भारत की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान अतुलनीय है और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अखिल भारतीय साहित्य परिषद दृढ़ संकल्पित है, इसी क्रम में क्रांतितीर्थ आयोजन एक मिसाल कायम करेगा। 
इस आभासी बैठक में प्रांत अध्यक्ष डॉ कुमार संजीव, प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा, प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती ममता बाजपेई,  सुनील पांसे प्रांत मंत्री, ब्रह्म दत्त श्रीवास्तव, मुकेश शांडिल्य, श्रीमति करुणा सक्सेना, श्रीमती सुनीता यादव, विशेष आमंत्रित सदस्य लखन लाल खरे , सह प्रांतीय मीडिया प्रभारी नवल वर्मा, राकेश सिंह सहित धर्मेंद्र खवसे जिला मन्त्री एवं विभिन्न जिलों से लगभग 90 से अधिक पदाधिकारियों ने उक्त बैठक में हिस्सा लिया। इसी के साथ प्रांत महामंत्री आशुतोष शर्मा ने सभी जिलों में एवं तहसील स्तर तक शीघ्र ही पूरी कार्यकारिणी के गठन की जिम्मेदारी सभी दायित्ववान पदाधिकारियों को सौंपी। सभी पदाधिकारियों के परिचय के पश्चात श्रीमती करुणा सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य भारत प्रान्त के सहप्रांतीय मीडिया प्रभारी नवल वर्मा द्वारा दी गई।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 अप्रैल 2023