बैतूल/आठनेर (हेडलाइन)/नवल वर्मा । सोमवार हिवराधाम के महावीर देवअखाड़ा में माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ को हल्दी लगेगी और लग्न मंडप भी सजेगा। 
गौरतलब है कि मंगलवार 18 अप्रेल को शिवरात्रि तिथि में महावीर देवअखाड़ा श्री क्षेत्र हिवरा में धूमधाम से माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ का शुभ विवाह होना सुनिश्चित किया गया है।
सदगरू के मार्गदर्शन पश्चात माता पार्वती को भगवान भोलेनाथ के पास देवयोग से आज हल्दी लगाकर उनकी वैवाहिक विधि विधान प्रारम्भ हो रही है। उक्ताशय में हम सौभाग्यशाली है कि हमें आज भी महाराष्ट्र के देउळगांवराजा के दिव्य संतों एवम गुरूजनों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। जिनके निर्देशानुसार एवं सानिध्य में 
श्री क्षेत्र हिवरा में माता पार्वती व भोलेनाथ के शुभ विवाह की तैयारी की जा रही है।
विद्वज्जनों एवं सदगरू के मार्गदर्शन पश्चात माता पार्वती व भगवान भोलेनाथ के विवाह का देवयोग बना है। उनके आदेशानुसार कल मंगलवार 18 अप्रैल चैत्र (सौर वैशाख) मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी शिवरात्रि को भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती के भक्तों पर पूर्ण कृपा हेतु भव्य वैवाहिक समारोह आयोजित किया जाना सुनिश्चित है।
भगवान भोलेनाथ - माता पार्वती के विवाह समारोह तथा शतचंडी महायज्ञ आयोजन समिति श्रीक्षेत्र हिवराधाम के समस्त भक्तगण इस दिव्य वैवाहिक समारोह में आपकी अपनी सहपरिवार सहभागिता एवम पुण्यलाभ प्राप्त करने की अपेक्षा रखती है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 अप्रैल 2023