(बैतूल) जिला अस्पताल में खुल्लम - खुल्ला ब्लेक मेलिंग का खेल, - पिछले वर्ष अप्रैल में ही ईशा डेनियल ने युवा भाजपा नेता से सीजर में वसूले थे पांच हजार
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिला अस्पताल में 15 मार्च 2023 को जिस डॉ. ईशा डेनियल ने सीजर के नाम पर 5 हजार रूपये लिए उसी डॉ. ईशा डेनियल पर अप्रैल 2022 में भी बैतूलबाजार निवासी युवा भाजपा नेता विक्की धोटे से उनकी पत्नि के सीजर के लिए 5 हजार रूपये लेने के आरोप लगे थे और मामला खासा सूर्खियों में आया था। जैसे-तैसे मामले को दबा दिया गया और किसी तरह की जांच और कार्रवाई तात्कालीन सीएमएचओ द्वारा नहीं करवाई गई , नतीजा यह है कि सीजर के नाम पर 5 - 5 हजार रूपये वसूली का खेल जारी है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को डर दिखाकर रेफर का हवाला देकर सीजर के नाम पर वसूली की जाती है। इस खेल में अस्पताल के प्रसूति वार्ड की नर्स सहित वार्ड बाय आदि को लेकर भी सवाल उठते है। जिला अस्पताल का प्रसूति वार्ड वसूली के लिए खासा कुख्यात हो चुका है।
- लिंक रोड स्थित अपने क्लीनिक पर वसूले थे सीजर के लिए 5 हजार रूपये...
जो उपलब्ध प्रमाण है उसके अनुसार भाजपा के युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष बैतूलबाजार विक्की धोटे ने बताया कि उनकी पत्नि के प्रसूति का समय करीब आने पर उन्होंने जिला अस्पताल बैतूल लाकर 12 अप्रैल के सुबह के समय पत्नि को भर्ती कराया। दिन में लेबर पेन होने पर डॉक्टर ने आकर देखा इसके बाद वार्ड की नर्स ने उससे कहा कि वह जाकर डॉ. ईशा डेनियल से उनके क्लीनिक पर मिल रहे। वह डॉ. ईशा डेनियल के टिकारी लिंक रोड स्थित डायनेमिक जिम के सामने वाले क्लीनिक में जाकर मिला। वहां पर डॉ. ईशा डेनियल ने कहा कि सीजर कराना जरूरी है, बिना सीजर के बच्चा नहीं होगा। सीजर कराने के लिए 5 हजार रूपये लगेंंगे तभी वह सीजर कर पाएगी। उसने 5 हजार रूपये जमा कर दिए तो डॉ. ईशा डेनियल ने जिला अस्पताल आकर रात के समय सीजर ऑपरेशन किया जिससे एक बच्ची का जन्म हुआ और बच्ची स्वस्थ्य है।
- यह भी सत्य है...विधायक हो या सांसद कोई भी जिला अस्पताल में झांकने नहीं आता..?
जिला अस्पताल में जिस तरह से व्यवस्थाएं और सिस्टम है उसको लेकर बैतूल जिले के सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि को जानकारी न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। इनके जग्गा जासूस तो गली-गली और मोहल्ले में फैले हुए है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना काल में हुई लूटमार से लेकर जिला अस्पताल में होने वाली वसूली तक के मामले में उन्होंने कभी मुंह नहीं खोला।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 अप्रैल 2023