(बैतूल) आवेदन में बीपीएल कार्ड न होना बताने पर भी दस अंक देकर कर दी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति
 बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। एकीकृत महिला एवम बाल विकास परियोजना चिचोली की आंगनवाड़ी केन्द्र जोगली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुिक्त का मामला विवाद में आ गया है। मामले को लेकर एक अन्य अभ्यर्थी ने अपनी प्रमाणित आपत्ति प्रस्तुत की है और शिकायत की भी की है।

सुशील पति श्रीराम कुमरे निवासी जोगली का कहना है कि भुवेनश्वर पति चन्द्रप्रकाश कारे की जो नियुक्ति की गई है वह नियम विरूद्ध है उसे जो बीपीएल के नंबर दिए गए है वह गैर वाजिब है। उसका आरोप है कि आंगनवाड़ी केन्द्र जोगली में जो कार्यकर्ता नियुक्ति के लिए उसमें भुवनेश्वरी कारे ने अपने आवेदन पत्र में बीपीएल कार्ड वाले कॉलम में नहीं  लिखा था, लेकिन बाद में जब परिणाम घोषित किए गए तो उसे बीपीएल के आधार पर 10 नंबर देकर नियुक्ति दे दी गई। उसका कहना है कि जब आवेदन जमा किए गए तो उन्हें एक पेटी में सील बंद कर दिया गया था, फिर कहां से दस्तावेजों में बाद में भुवनेश्वरी का बीपीएल कार्ड आ गया। उसका कहना है कि इस भर्ती में बड़ा गोलमाल हुआ है और इस नियुक्ति को रद्द किया जाए।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 17 अप्रैल 2023