(बैतूल) स्टेट कॉम्पीटिशन में शामिल होंगे जिले के 40 नन्हे गणितज्ञ , - 29 एवं 30 को इंदौर में होगी यूसीमास की 18वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । विश्व के 80 से भी अधिक देशों में संचालित यूसीमास अबेकस की 18वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 29 अप्रैल को द एमरल्ड इंटरनेशनल स्कूल, राऊ में एवं 30 अप्रैल को पुरस्कार वितरण रविन्द्र नाट्य गृह इंदौर में होगा। उक्त प्रतियोगिता में ग्रोवेल अबेकस एकेडमी बैतूल एवं बगडोना के 40 प्रतियोगी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में 5 से 13 वर्ष आयु वर्ग के पूरे मध्यप्रदेश से लगभग 6000 प्रतियोगी भाग लेगें। प्रतियोगिता में 8 मिनट में गणित के जटिल से जटिल सवालों को 8 मिनट में हल लिखित में करने का लक्ष्य होगा। प्रश्नपत्र सभी प्रतियोगियों के टर्म एवं उम्र के अनुसार अलग-अलग होगा। प्रतियोगिता द एमरल्ड इंटरनेशनल स्कूल के इनडोर स्टेडियम में होगी जिसमें प्रत्येक राऊन्ड में लगभग 1800 प्रतियोगी भाग लेंगे एवं प्रतियोगियों के पालकगण दर्शक दीर्घा में होंगे। 29 अप्रैल की रात्रि रिजल्ट वेबसाईट एवं पालकों के मोबाईल नं. पर एस.एम.एस. के माध्यम से घोषित कर 30 अप्रैल को रविन्द्र नाट्य गृह इंदौर में भव्य पुरूस्कार वितरण में विजेताओं को ट्राफी एवं नगद राशि पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा। ग्रोवेल एकेडमी बैतूल से प्रतियोगिता में जाने वाले प्रतियोगी कनक चौर, अनुश्री पाल, वरूनवी पाल, लाव्यांश मांडवे, अभिनव गुप्ता, यशस्वी पिपरेवार, रूद गंगारे, विराज भावसार, खकान बुक्स, वंशिका मालवीया, खुशबू भूषण, हर्षुल खोडके, प्रथम तातेड, अनन्यासिंग ठाकुर, गुंजन तावडे, प्रियांश चौरे तातेड, हिमांक कोसे, अथर्व नागले, विदित मौखेड़े, पाखी आर्य, तनवी आर्य, धान्या रोचलानी, चार्विक खुश परमार, केशवी इन्दुरकर, शानवी मांडवे, दिव्यांश गावंडे, रेयान्श गुप्ता दक्ष साबले, चैतन्य पाटिल, कृति उपाध्याय, काव्यांश इंगले, वेदांश सोनी, गरिमा सोनी, तरंग वर्मा, फाजिल बख्श, सार्थक वर्मा, लक्क्ष तातेड, वेदांश साहू शामिल है। एकेडमी डायरेक्टर श्रीमती संध्या महाले ने बताया कि एकेडमी प्रतियोगियों की प्रेक्टिश विगत 3 माह से प्रतिदिन सेन्टर पर करवाई जा रही है जिससे उन्होंने अच्छे रिजल्ट की संभावना व्यक्त की। उन्होंने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 27 अप्रैल 2023