(बैतूल) कलार समाज का जिला स्तरीय प्रदर्शन १२ को , - धीरेन्द्र शास्त्री पर एफआईआर करवाने सड़क पर उतरेगा कलार समाज
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा । हैहय क्षत्रिय कलार समाज के आराध्य भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु के खिलाफ अभद्र एवं शर्मनाक टिप्पणी करने वाले कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होने से आक्रोशित कलार समाज द्वारा शुक्रवार १२ मई को जिला मुख्यालय बैतूल में जिला स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा। बैतूल में १२ मई को होने वाले प्रदर्शन की तैयारी करने मंगलवार को समाज के संरक्षक प्रेमशंकर मालवीय, जिला अध्यक्ष मनोज आर्य, जिला सदस्यता प्रभारी जित्तू पटेल एवं जिला सचिव निर्देश मरदेले ने पाढर, शाहपुर, भौंरा, घोड़ाडोंगरी, सारणी, आमला, बोरदेही, खेड़लीबाजार और मुलताई में सामाजिक बंधुओं की बैठक लेकर १२ मई को होने वाले प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की।
बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा पिछले दिनों समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु पर घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिससे देश भर में हैहयवंशी आक्रोशित है। बैतूल जिले में भी कलार समाज द्वारा सभी १० ब्लाक मुख्यालय सहित १५ जोन में ज्ञापन सौंपकर धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। ज्ञापन में चेतावनी भी दी थी कि यदि ३ दिन में धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर नहीं की गई तो जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। जिले में लगभग दो दर्जन स्थानों पर ज्ञापन देने के बावजूद धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई। जिसके चलते हैहय क्षत्रिय कलार समाज द्वारा १२ मई को बैतूल में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन की तैयारी को लेकर मंगलवार सुबह १० बजे ग्राम पाढर में सामाजिक बंधु मनीष मालवीय के व्यावसायिक प्रतिष्ठान में सामाजिक बंधुओं की बैठक हुई। बैठक में समाज के सदस्यता प्रभारी जित्तू पटेल ने कहा कि समाज द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन से प्रशासन के कानों में जू नहीं रेंगी जिसके चलते समाज को उग्र प्रदर्शन करने बाध्य होना पड़ रहा है। समाज के संरक्षक प्रेम शंकर मालवीय ने आगामी १२ मई को बैतूल में होने वाले प्रदर्शन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सभी सामाजिक बंधु सुबह ११ बजे शिवाजी ऑडिटोरियम में एकत्र होंगे। जिले भर के समाजिक बंधु यहां से दोपहर १२ बजे रैली की शक्ल में पेट्रोल पंप, बस स्टैंड होते हुए लल्ली चौक पहुंचेंगे। यहां धीरेन्द्र शास्त्री का पुतला दहन करने के बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपेंगे।
समाज के जिला अध्यक्ष मनोज आर्य ने कहा कि जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देने के बाद भी यदि धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर नहीं की जाती है तो १५ मई के बाद समाज द्वारा उग्र आंदोलन किये जाएंगे। जिसमें जगह-जगह बदं एवं चक्काजाम किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि समाज की शालीनता को कमजोरी न समझे। इस दौरान पाढर समाज के दीनदयाल मालवीय, लिखीराम मालवीय, अध्यक्ष सुनील राय, राजेश मालवीय, राजू मालवीय, कृष्णकांत आर्य, मुकेश मालवीय, मनीष मालवीय, राजकुमार बिहारिया, विकास मालवीय, संजय मालवीय, महेश मालवीय, अशोक मालवीय, आदर्श मालवीय, संदीप मालवीय, विशाल जैसवाल, मोनू मालवीय, गोलू मालवीय, प्रतीक आर्य सहित सामाजिक बंधु मौजूद थे। जिले के पदाधिकारियों ने पाढर के बाद शाहपुर, भौंरा, घोड़ाडोंगरी, सारनी, आमला, बोरदेही, खेड़लीबाजार, मुलताई में भी बैठक लेकर १२ मई के प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की है ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 08 मई 2023