(बैतूल) शाहपुर रेंजर ने अपनी जान हथेली पर रखकर अवैध गौवंश परिवहन करते वाहन को धरदबोचा
शाहपुर (हेडलाइन)/अंकुश मिश्रा । बीति रात्रि वन परिक्षेत्र शाहपुर रेंजर एम एस राणा ने अपनी जान हथेली पर रखकर एक अवैध गौवंश से भरे ट्रक को धर दबोचा है उक्त पकड़े गए ट्रक में दर्जनों गौवंश क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे प्राप्त जानकारी अनुसार बीति रात्रि शाहपुर रेंजर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में सागौन की अवैध लकड़ी लोड होकर सागर से महाराष्ट्र जा रही है वहीं उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए राणा रेंजर ने इटारसी से अपने वाहन से उक्त ट्रक का पीछा करना शुरू किया और अपने शाहपुर के स्टाफ के अमित मिश्रा,शंशाक यादव को तत्काल धार पहुंचे के निर्देश दिए वहीं पोला पत्थर के पास रेंजर ने उक्त ट्रक को रोकने की कोशिश की गई तो ट्रक चालक द्वारा रेंजर के वाहन को ट्रक्कर मारकर भागने की कोशिश की गई लेकिन रेंजर साहब के वाहन चालक ने बड़ी चालाकी से ट्रक को हाईवे छोड़ पोला पत्थर के ग्राम की कच्ची सड़क में घुसने को मजबूर कर दिया जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ भागने में कामयाब हो गया परन्तु वन विभाग के स्टाफ के अमित मिश्रा, शंशाक यादव ने पीछा कर ट्रक में मौजूद भाग रहे दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया और फिर ट्रक खुलवाकर देखा तो उसमें लकड़ी की जगह गोवंश भरे हुए थे जिसकी जानकारी रेंजर द्वारा भौंरी चौकी प्रभारी को दी।जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उक्त ट्रक को रेंजर ने भौरा चौकी के सुपुर्द कार्यवाही के लिए सौंप दिया।
अंकुश मिश्रा हेडलाइन शाहपुर, 10 मई 2023