(बैतूल) नए एसपी को भाजपा के दामजीपुरा मंडल अध्यक्ष ने बताई मोहदा पुलिस की करतूत
बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। दामजीपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष भूरा यादव ने नए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी से मिलकर बताया कि मोहदा पुलिस किस तरह से काम करती है और कैसे शरीफ लोगों को उलझाती है।
उन्होंने बताया कि वे भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रह चुके है। पूर्व में उपसरपंच और पंच भी रह चुके है। उन्होंने बताया कि वे गरीब मध्यम वर्ग परिवार से है और कम पढ़े लिखे व्यक्ति है। जिसका फायदा मोहदा पुलिस उठा रही है। उन्होंने बताया कि उनकी ट्रेक्टर ट्राली बिना अवैध खनन या खनिज परिवहन कर जब्त कर पुलिस ने पकड़ ली और उसे जब्त कर रखा है छोड़ नहीं रहे है। उनका कहना है कि उन्होंने सीएम हेल्पलाईन भी की है, लेकिन फिर भी उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। वे बार-बार मामले को लेकर निवेदन कर रहे है, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा उलझा दिया है कि उनकी ट्रेक्टर ट्राली ही मुक्त नहीं हो रही है। एसपी ने भाजपा मंडल अध्यक्ष की शिकायत सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया है कि उचित कार्रवाई होगी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 मई 2023