(बैतूल) श्री शतचण्डी महायज्ञ का आगामी 23 मई 2023 से होगा भव्य शुभारंभ , - श्री महावीर देवस्थान मां भवानी मंदिर श्री क्षेत्र हिवरा, (आठनेर) बैतूल में हो रहा आयोजन
आठनेर / बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि हमारे ग्राम आठनेर विकासखण्ड के ग्राम हिवरा में मां भवानी के समक्ष आगामी 23 मई 2023 से होगा भव्य शुभारंभ होगा, जिसमे महाराष्ट्र के प्रकाण्ड विद्वान,महंत, ब्राह्मण एवं यज्ञ आचार्यो द्वारा सात दिवसीय श्री शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है ।
जिसकी यज्ञ आह्वान यात्रा विगत हिन्दू नववर्ष चैत्रनवरात्रि के शुक्ल पक्ष की तिथि प्रथमा 22 मार्च 2023 को मां भवानी एवं वीर शिवाजी महाराज की प्रतिकृति के साथ धूमधाम से बैतूल से हिवरा तक निकाली जा चुकी है। श्री महावीर (हनुमान जी) देवस्थान की पावन स्थली जो कि आदिकाल से स्वयं - भू सिद्धपीठ है। इस पावन क्षेत्र का वर्णन छत्रपति वीर शिवाजी महाराज के कार्यकाल में भी उल्लेखित है। जिसके लगभग साढ़े पांच सौ वर्ष पूर्व के सर्वे के दस्तावेज एवं नक्शे आज हम सभी के सामने हैं ।
यह श्री क्षेत्र स्वयंभू महावीर (हनुमान) जी के नाम से शासकीय रिकार्ड में आज भी दर्ज होने से यह स्वयं ही न्यास की श्रेणी में आता है।जैसा कि भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन में भी दर्ज है। श्री महावीर देवस्थान अतिशीघ्र ही न्यास घोषित होकर हमारे बैतूल जिला, माँ ताप्ती जी सहित प्रदेश एवं देश सहित विश्व में प्रख्यात होगा।
अत: सभी माँ के अनन्य भक्तों से सादर निवेदन है कि इस पावन पुण्यमय आयोजन में अपनी सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
- माँ शतचंडी सप्त दिवसीय महायज्ञ का विस्तृत विवरण निम्नानुसार रहेगा...
22 मई 2023 : - कलश यात्रा मां अंबामाई मंदिर बाजार चौक, आठनेर से मां भवानी मंदिर, हिवरा के लिए समय प्रात: 11 बजे (आठनेर से) प्रारम्भ होगी।
23 मई 2023 : - प्रात: 08 बजे से मंडल देवता आव्हान, पूजन, मंत्रो द्वारा अग्नि स्थापना, सप्तशती पाठ व यज्ञ प्रारंभ, दोपहर 12 बजे महाआरती होगी।
24 मई 2023 : - प्रात: 08 बजे से स्थापित देवता पूजन, यज्ञ प्रारंभ, सप्तशती पाठ, कलश रोहण पूजन, पुष्पार्चन, चण्डी हवन एवं महाआरती होगी ।
25 मई 2023 : - प्रात: 08 बजे से महायज्ञ प्रारंभ, स्थापित देवता पूजन, चण्डी पाठ, चण्डी हवन, कुंकुमार्चन एवं महाआरती होगी ।
26 मई 2023 :- प्रात: 08 बजे से महायज्ञ प्रारंभ, स्थापित देवता पूजन, चण्डी पाठ, चण्डी हवन, लवंगार्चन एवं महाआरती होगी ।
27 मई 2023 : - प्रात: 08 बजे से महायज्ञ प्रारंभ, स्थापित देवता पूजन, चण्डी पाठ, चण्डी हवन, हिरण्यार्चन एवं महाआरती होगी ।
28 मई 2023 : - प्रात: 08 बजे से महायज्ञ प्रारंभ, स्थापित देवता पूजन, चण्डी पाठ, चण्डी हवन, फलार्चन एवं महाआरती होगी ।
29 मई 2023 : - प्रात: 08 बजे से महायज्ञ प्रारंभ, स्थापित देवता पूजन, चण्डी पाठ, चण्डी हवन बलिदान, पूर्णाहूति, आशीर्वचन एवं महायज्ञ सांगता, स्थापित देवता विसर्जन आदि होगा ।
- सात दिवसीय सायंकाल पूजन का आयोजन...
प्रतिदिन सायंकाल 07 बजे स्थापित देवता पूजन पूर्वक चर्तुवेद सेवा एवं महाआरती होगी।
यह होंगे मुख्य यज्ञाचार्य : -
ह.भ. प. महंत श्री गुरू गोविंद जी महाराज मेहुणकर देउळगांवराजा, (महाराष्ट्र) होंगे।
यह हैं महायज्ञ आयोजनकर्ता : - बैतूल जिले सहित समस्त हिन्दू धर्मप्रेमी बन्धु- भगिनी, श्री महावीर देवस्थान, माँ भवानी मंदिर हिवरा (आठनेर) बैतूल में आस्था रखने वाले हैं।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 15 मई 2023