बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा ।  श्री महावीर (हनुमान) देवस्थान हिवरा को गोवर्धन आखिर क्यों राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहते है? क्यों अपनी स्वार्थ सिद्धी के लिए धर्म के अंदर राजनीति करने में उतारू है, यह सवाल लगातार हिवरा देवस्थान से जुड़े भक्तों के मन में आ रहा है? सब यही जानना चाहते है कि क्या कारण है कि गोवर्धन को  देवस्थान पर अच्छे और क्रियाशील लोगों के जुडऩे से समस्या हो रही है, क्या कारण है कि गोवर्धन अपना आधिपत्य बरकरार रखने के लिए हर हथकंडा अपना रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि गोवर्धन मूलत: राबडय़ा का निवासी है तो क्यों अपनी राजनीति की दुकान चमकाने के लिए देवस्थान हिवरा का उपयोग कर रहा है? पिछले दो - ढाई दशक से मंदिर और देवस्थान पर युवा आस्था सेवा समिति हिवरा के नाम पर जो कुछ हो रहा था क्या उसे देखते हुए यह जरूरी नहीं है कि देवस्थान में पिछले लगभग 25-30 वर्ष की प्रत्येक गतिविधि का सोशल ऑडिट हो और उसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही यह भी यह भी स्पष्ट होना चाहिए कि लगभग 65 एकड़ जमीन खुर्दबुर्द कैसी हुई?

- क्या युवा आस्था सेवा समिति से भरोसा उठ गया है जो विशेष ग्राम सभा में नई समिति बनाई गई...
अपनी राजनैतिक पकड़ का फायदा उठाकर जिस तरह से गोवर्धन ने प्रशासनिक दबाव बनाकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन करवाया और उसके द्वारा यहा पर एक नई समिति गठित करने का उपक्रम किया गया। अब इससे सवाल यह उठ रहा है कि पिछले 25 - 30 वर्षो से जिस युवा आस्था सेवा समिति के माध्यम से गोवर्धन हिवरा देवस्थान में अपनी राजनीति और आधिपत्य को बरकरार रखे हुए था उस समिति का नई समिति बनने के बाद क्या भविष्य होगा? अब सवाल यह है कि युवा आस्था सेवा समिति ने जो कुछ किया उसकी जांच कैसे होगी? इस समिति के क्रियाकलाप का ऑडिट कैसे होगा?  क्या गोवर्धन इन सवालों का जवाब देंगे?

- लगभग 65 एकड़ जमीन को लेकर होनी चाहिए विधिवत जांच ...                                
हिवरा देवस्थान से जुड़े हुए अन्य भक्तों का मानना है कि जिस तरह से शिवाजी महाराज के सर्वे से सामने आई और अलग-अलग राजस्व रिकार्डो में भी जो लगभग 65 एकड़ जमीन है, इसको लेकर एक उच्च स्तरीय जांच की नितांत आवश्यकता है? अब इस पूरे मामले को लेकर धार्मिक लोगों सहित जनप्रतिनिधियों को गैर राजनैतिक चश्मे से देखते हुए धर्म हित और सर्व जनहित में आगे आकर निष्पक्ष जांच करवाना चाहिए।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 16 मई 2023