(बैतूल) श्री महावीर देवस्थान हिवरा मे 23 मई से प्रारंभ होगा श्री शतचंडी महायज्ञ , - मंगलवार 16 मई को धर्म ध्वजा फहराकर यज्ञ स्थल का किया गया विधिपूर्वक पूजन - अर्चन
आठनेर(हेडलाइन)/नवल वर्मा । आठनेर विकासखण्ड के प्रसिद्ध देवी धाम हिवरा मे आगामी 23 मई से शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हो रहा है। सुप्रसिद्ध यज्ञाचार्य गुरु गोविंदजी महाराज मेहूणकर देउळलगाँवराजा महाराष्ट्र के सुखद सानिध्य मे 23 से 29 मई तक चलने वाले महायज्ञ की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। मंगलवार को महायज्ञ स्थल का पूजन करके धर्म ध्वजा फहराई गई। 23 मई को आठनेर माँ अम्बा देवी मन्दिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी।
इस सुनहरे मौके पर हनुवंतराव देशमुख, गुलाबराव देशमुख कुनबी समाज अध्यक्ष दिनेश महस्की, डॉ. नितिन देशमुख, प्रताप देशमुख, संतोष खासकलम सहित ग्रामीणजन और भक्तगण मौजूद रहे।
गौरतलब है कि सप्त दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन श्री महावीर देवस्थान मां भवानी श्री क्षेत्र हिवरा मे हो रहा है। मातारानी के भक्तों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ अर्जित करें।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 17 मई 2023