(बैतूल) कलश यात्रा से श्री महावीर हनुमान देवस्थान हिवरा में शतचंडी महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ , - सात दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं माँ देवी भागवत कथा का हो रहा आयोजन
बैतूल (हेडलाइन)/ नवल वर्मा। आठनेर क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री क्षेत्र महावीर देवस्थान हिवरा मां भवानी मंदिर में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं माँ देवी भागवत की शुरुआत 22 मई से शुरू हुई। आठनेर नगर के माँ अम्बा देवी मन्दिर से मुख्य महंत श्री एवं आचार्य श्री द्वारा देवी पूजा अर्चना कर शुरुआत हुई। यहां पर स्थित यज्ञ शाला में प्रतिदिन मंत्रोचारण के साथ हवन-पूजन और यज्ञ में आहुतियों के साथ ही श्री क्षेत्र सहित माँ ताप्ती एवं बैतूल जिले की सुख-समृद्धि के लिए कामना होगी।
महायज्ञ महाराष्ट्र के विद्वान महन्त द्वारा इस धार्मिक आयोजन में सम्पूर्ण विधि-विधान से पूजन कार्यक्रम सम्पन्न करेंगे। अतिप्राचीन धरोहर के रूप में सुप्रसिद्ध श्री क्षेत्र महावीर देवस्थान के माँ भवानी मंदिर में विराजमान मां भवानी की अद्भुत चमत्कारी शक्तियों से आकर्षित होकर जिले भर के श्रद्धालु यहां प्रतिदिन पहुंचते हैं । गौरतलब है कि श्री शतचंडी महायज्ञ एवं देवी भागवत कथा आयोजन बैतूल जिले का सबसे बड़ा आयोजन हिवरा में मां भवानी मंदिर के पास किया जा रहा है जिसको सफ़ल बनाने पूरे ज़िले सहित अन्यान्य जगहों से भी श्रद्धालु यहां इस सात दिवसीय आयोजन में पहुंचेंगे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 22 मई 2023