(बैतूल) प्रभारी खनिज अधिकारी ही कह रहे कि तहसीलदार साहब पूछ रहे थे पर सोनाघाटी में चल रहे अवैध खनन की नहीं कर रहे है धरपकड़
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। सोनाघाटी क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को लेकर प्रभारी खनिज अधिकारी भगवत नागवंशी ने सोमवार को अनौपचारिक चर्चा में बताया कि तहसीलदार बैतूल भी इस अवैध खनन को लेकर जानकारी मांग रहे थे? खनिज अधिकारी ने यह भी बताया कि उनसे यह भी पूछा गया कि वहां किसी के पास खनन की अनुमति है या नहीं? जो खनन हो रहा है इसकी रायल्टी जमा है या नहीं? इन तमाम सवालों के बाद खनिज अधिकारी का कहना था कि वे तो कुछ कर ही नहीं पा रहे है कि क्योंकि वे कागजी कार्रवाई में इतने ज्यादा उलझे है कि फील्ड में नहीं जा पा रहे है! पूरी बातचीत यह भी सामने आया कि प्रभारी खनिज अधिकारी को भी पता है कि यहाँ अवैध खनन कौन करवा रहा है? खैर सोनाघाटी में जो अवैध उत्खनन हो रहा है उसमें सरकारी हाईस्कूल के पीछे करीब 1 किलोमीटर की छोटी-बड़ी पहाडिय़ों को पोकलेन और जेसीबी की मदद से नेस्तानाबूद किया जा रहा है। यहां पर पहाडिय़ों पर जो पेड़ थे उन्हें भी काट दिया गया है और गायब कर दिया गया है? न वहां राजस्व विभाग देख रहा है और न ही वन विभाग देख रहा है यदि कोई देख रहा है, तो वह केवल माफिया है!
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 05 जून 2023